Top Recommended Stories

दिनेश कार्तिक ने जड़ी T20I करियर की पहली फिफ्टी, Virender Sehwag का ऐसा था रिएक्शन

दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी के दम टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में शिकस्त दी. कार्तिक ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय की पहली फिफ्टी जड़ी.

Published: June 18, 2022 12:19 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 55 रन बनाए. (PC- Twitter)

India vs South Africa, 4th T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 82 रन से शिकस्त देकर सीरीज को जीवंत बना दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की जीत में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा.

Also Read:

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत की ओर से सर्वाधिक 55 रन बनाए. कार्तिक ने 27 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौके जड़े. कार्तिक को उनके प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सुरेश रैना ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की तारीफ की. कार्तिक ने टी20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया जिसकी वजह से भारत ने श्रृंखला के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से शिकस्त दी.

अवेश खान ने चार विकेट चटकाए और मेजबान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली. सहवाग ने शानदार प्रदर्शन के लिए कार्तिक और आवेश दोनों की सराहना की, जबकि रैना ने टीम इंडिया को ‘शानदार जीत’ के लिए बधाई दी.

इस बीच, भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने श्रृंखला में वापसी करने के लिए टीम की प्रशंसा की. पांचवां और अंतिम टी20आई जो कि सीरीज का निर्णायक भी है, रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 18, 2022 12:19 PM IST