Dwayne Bravo ने पुष्‍पा फिल्‍म के गाने पर किया डांस, Allu Arjun को भी कर दिया फेल, Watch Video

फिल्‍म पुष्‍पा साल की सुपरहिट फिल्‍म है. फिल्‍म का क्रेज इन दिनों फैन्‍स में इस कदम छाय हुआ है कि अभिनेता अल्‍लू अर्जुन के प्रचलित डांस पर फैन्‍स इंस्‍टाग्राम रील्‍स बनाकर शेयर कर रहे हैं. ड्वेन ब्रावो से पहले डेविड वार्नर भी ऐसा कर चुके हैं.

Updated: January 25, 2022 9:34 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Dwayne Bravo dance on Allu arjun's film
Dwayne Bravo dance on Allu arjun's film Pushpa

Dwayne Bravo Pushpa Film Style Dance: तेलगू फिल्‍म पुष्‍पा का जादू पूरे देश में लोगों के बीच देखा जा रहा है. फिल्‍म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है. तेलगू फिल्‍म का हिन्‍दी वर्जन आने के बाद उत्‍तर भारत में भी दर्शकों को अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्‍म काफी सपंद आ गई. वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी फिल्‍म में से प्रभावित हैं. वो अल्‍लू अर्जुन के स्‍टाइल में डांस करते हुए नजर आए. उन्‍होंने इसका एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हेंडल पर शेयर भी किया, जिसे फैन्‍स काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Also Read:

ड्वेन ब्रावो ने अपने पोस्‍ट के साथ डेविड वार्नर और सुरेश रैना को टैग किया। उन्‍होंने लिखा, ” मैंने इस ट्रेंड पर वीडियो बनाई है. बताओ कैसी है ये.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश रैना ने कहा, “वेल-डन ब्रावो” डेविड वार्नर ने कहा, “हा, हा, हा लीजेंड, यू आर द मैन”

इससे पहले डेविड वार्नर (David Warner) भी फिल्‍म के गाने से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर चुके हैं, जिसमें उनकी बेटियां इसी डांस कर रही हैं. स्‍वयं वार्नर ने ही पुष्‍पा फिल्‍म के एक सीन ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं. सबसे पहले रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पुष्‍पा फिल्‍म में अल्‍लू अजुन के इसी साइन पर इंस्‍टाग्राम रील बनाकर फैन्‍स के साथ शेयर किया था.

ब्रावो आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से खेलते हैं. सुरेश रैना भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. दोनों काफी अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। रैना ने भी इस फिल्‍म के गाने पर वीडियो शेयर किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 9:03 PM IST

Updated Date: January 25, 2022 9:34 PM IST