West Indies vs Australia, 3rd ODI: Kieron Pollard ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- बेवजह खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है

West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने वनडे सीरीज में हार का ठीकरा 'खराब पिच' पर फोड़ा है.

Published: July 28, 2021 7:02 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

West Indies vs Australia, 3rd ODI: Kieron Pollard ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- बेवजह खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है

West Indies vs Australia, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर शृंखला अपने नाम की. मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 45.1 ओवरों में महज 152 रनों पर समेट दिया और फिर आसानी से 30.3 ओवर में 4 विकेट गवांकर 153 रन बना लिए.

टी20 सीरीज में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 133 रन से जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत हासिल कर पलटवार किया, जिसके बाद तीसरा और अंतिम मैच निर्णायक बन चुका था.

अब वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने वनडे सीरीज में हार का ठीकरा ‘खराब पिच’ पर फोड़ा है. पोलार्ड ने पिचों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है. तीसरे वनडे में छह विकेट से मिली हार के बाद पोलार्ड ने कहा, “बारबाडोस आने पर मुझे लगा कि दोनों टीमें इस पिच पर संघर्ष करेगी और मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह अस्वीकार्य है.”

उन्होंने कहा, “हम कोई बहाना नहीं दे रहे हैं. हम इस बात को स्वीकार्य करते हैं कि हमने अच्छे से बल्लेबाजी नहीं की. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए यह स्कोर ठीक हैं. सेंट लुसिया से यहां आना मेरे ख्याल से हास्यास्पद है.” पोलार्ड ने कहा कि बेवजह खराब विकेटों पर खराब स्कोर के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज (West Indies vs Pakistan, T20I Series) खेलनी है. केंसिंग्टन ओवल में बुधवार (28 जुलाई) से शुरू हो पाकिस्तान के खिलाफ ओसाका टी20 कप के पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम बारबाडोस में ही रुकेगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.