Top Recommended Stories

वेस्‍टइंडीज U19 WC आयोजन के लिए सबसे खराब जगह, टीम इंडिया के मैनेजर ने बताई आपबीती

इस बार वेस्‍टइंडीज की धरती पर ही अंडर-19 विश्‍व कप का आयोजन हुआ है. यश ढुल की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट अपने नाम किया.

Updated: February 22, 2022 7:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Sandeep Gupta

U19 World Cup 2022 Winning Team @ Twitter
U19 World Cup 2022 Winning Team @ Twitter

यश ढुल (Yash Dhull) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम (Team India) ने वेस्‍टइंडीज में टी20 विश्‍व कप (ICC U19 World Cup 2022) पर कब्‍जा किया. ये पांचवां मौका था जब भारतीय टीम जूनियर क्रिकेट के इस विश्‍व कप को अपने नाम कर पाई. हालांकि इस जीत को प्राप्‍त करने के लिए भारत को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. अंडर-19 विश्‍व कप के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर रहे लोबजेंग जी तेनजिंग ने कैरेबियन धरती पर टीम इंडिया को पेश आई तकलीफों के बारे में बताया. उनका कहना है कि वेस्‍टइंडीज विश्‍व कप का आयोजन करने के लिए सही जगह नहीं है.

Also Read:

भारत के टीम मैनेजर ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, “कैरेबियन की जमीन अंडर-19 विश्‍व कप 2022 का आयोजन करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ जगह नहीं थी. उनका बायो-बबल एक मजाक की तरह था. जब हम कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तो किसी प्रकार की मेडिकल मदद नहीं दी गई. हमें वहां खाने की समस्‍या हुई. स्‍टेडियम में पानी और वाशरूम तक की सुविधा उपलब्‍ध नहीं थी.”

उन्‍होंने बताया कि भारतीय टीम की समस्‍या कैरेबियन धरती पर कदम रखने के साथ ही शुरू हो गई थी. हमारे सात ऐसे सदस्‍यों को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया जिन्‍होंने कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाई थी. भारत सरकार के दखल के बाद 24 घंटे बाद इन सदस्‍यों को छोड़ा गया.

उन्‍होंने बताया, ”मैंने इमीग्रेशन आफिस को समझाने का प्रयास किया कि भारत में अभी कम उम्र के बच्‍चों के लिए वैक्‍सीन शुरू नहीं हुई है. हमारे आसपास एयरलाइंस कंपनी के सिक्‍योरिटी गार्ड बैठा दिए गए. उन्‍हें शक था कि कहीं बच्‍चे भाग ना जाएं. मैं इन बच्‍चों के साथ ही रुका. अन्‍य टीम के सदस्‍य आगे जा चुके थे. एयरपोर्ट के नजदीक हमें एक खराब से होटल में वक्‍त गुजराना पड़ा.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 7:03 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 7:15 PM IST