
कौन है CSK के मुकेश चौधरी जिसने पहले ही ओवर में रोहित-ईशान को किया आउट ?
मुकेश चौधरी ने आज अपने शुरुआती दो ओवर के दौरान ही तीन विकेट निकाले. रोहित शर्मा, ईशान किशन और देवाल्ड ब्रेविस को आउट किया.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) का जलवा देखने को मिला. पहले तीन ओवरों में ही मुकेश तीन बल्लेबाजों के विकेट निकाल चुके थे. कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को उन्होंने पहले ही ओवर में चलता किया. इसके बाद अपने दूसरे ओवर के दौरान मुकेश ने देवाल्ड ब्रेविस को भी आउट कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह मुकेश चौधरी हैं कौन जिन्होंने मुंबई खेमे में भूकंप ला दिया है. आइये हम आपको 25 साल के इस युवा गेंदबाज के बारे में बताते हैं.
Also Read:
कौन है मुकेश चौधरी ?
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश चौधरी का जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ. हालांकि वो क्रिकेट महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही मुकेश को आईपीएल ऑक्शन के दौरान चेन्नई फ्रेंचाइजी ने मौका दिया है. साल 2017 में मुकेश ने रणजी ट्रॉफी के माध्यम से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. तभी से वो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.
मुकेश चौधरी का करियर
मुकेश रणजी क्रिकेट में 13 मुकाबलों में 38 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. विजय हजार ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट निकाले. इसी तर्ज पर टी20 क्रिकेट में वो अबतक 17 मैचों में 20 विकेट निकाल चुके हैं.
धोनी-जडेजा ने जताया भरोसा
मुकेश चौधरी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उनपर दांव लगाया. आईपीएल ऑक्शन के दौरान सीएसके ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा. टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई के दूसरे मैच से लेकर वो लगातार खेल रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा द्वारा उनपर दिखाए गए विश्वास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुकेश को आज मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान पहला ही ओवर डालने का मौका दिया गया. वो आईपीएल में छह मैचों में सात विकेट निकाल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें