Top Recommended Stories

IND vs WI- KL Rahul के घर में है शादी, इसलिए नहीं खेलेंगे पहला वनडे मैच

सीमित ओवरों के उपकप्तान KL Rahul ने पहले ही सिलेक्टर्स से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से छुट्टी ले ली थी. राहुल ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए यह छुट्टी मांगी थी.

Published: February 3, 2022 3:07 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs WI- KL Rahul के घर में है शादी, इसलिए नहीं खेलेंगे पहला वनडे मैच
KL राहुल @BCCITwitter

वेस्टइंडीज की मेजबानी के लिए तैयार टीम इंडिया वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही संकट में घिर गई है. ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) समेत 4 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. बीसीसीआई ने टीम चयन के समय ही साफ कर दिया था कि सीमित ओवरों के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे वनडे से ही टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. उन्हें पहले वनडे में आराम दिया गया था.

Also Read:

अब जब टीम के खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तो माना जा रहा था कि संभवत: राहुल को पहले वनडे के लिए टीम में शामिल कर लिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में जगह दी गई है.

केएल राहुल (KL Rahul) पहले से ही तय अपने शेड्यूल के मुताबिक टीम के साथ दूसरे वनडे के लिए जुड़ेंगे. दरअसल राहुल की बहन की शादी है और उन्होंने उसमें शामिल होने के लिए पहले ही बीसीसीआई मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से इसकी इजाजत ले ली थी.

भारतीय टीम अभी अहमदाबाद में एकत्रित होकर टीम के सभी खिलाड़ी सपॉर्टिंग दल के सदस्य तीन दिनों के लिए क्वॉरंटीन में हैं. यहां शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iter) और रिजर्व खिलाड़ियों में शुमार नवदीप सैनी (Navdeep Saini) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि केएल राहुल अपनी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए घर गए हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं किया गया है कि उनकी बहन की शादी किस तारीख की है. लेकिन बताया गया है कि केएल राहुल 9 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे वनडे में खेलने के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे और तब तक वह कोरोना वायरस के तय प्रोटोकॉल के तहत अपना जरूरी 3 दिन का क्वॉरंटीन पीरियड भी पूरा कर लेंगे.

भारतीय टीम में फैले कोरोना संक्रमण के चलते अब रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए टीम के पास सिर्फ 5 बल्लेबाज ही बचे हैं. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का नाम शुमार है.

चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया है, जिससे यह माना जा रहा है कि उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिल सकता है. मयंक को बुधवार रात (2 फरवरी) को ही टीम में शामिल किया गया है और उनके गुरुवार (3 फरवरी) को अहमदबाद पहुंचने की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 3:07 PM IST