
WI vs ENG 1st T20I: Jason Holder की करियर बेस्ट गेंदबाजी से गदगद हैं कीरोन पोलार्ड, बोले- जीतेंग अगला मैच
वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में नौ विकेट से जीत दर्ज की. जेसन होल्डर ने सात विकेट हॉल अपने नाम कर अंग्रेज टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.

WI vs ENG, 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने मेहमान इंग्लैंड को अपने घर पर बुरी तरह रौंद दिया. इंग्लिश टीम को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं मिला और वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से जीत दर्ज की. पालार्ड का मानना है कि आगे आने वाले मैचों में उनके बाकी खिलाड़ी भी जुड़ जाएंगे जिससे टीम और भी शानदार प्रदर्शन करने वाली है. जेसन होल्डर (4/7) अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी के आंकड़े के साथ सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने भी अपना दूसरा टी20 अर्धशतक बनाया था.
Also Read:
होल्डर (Jason Holder) की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 49/7 कर दिया था, इससे पहले आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने 36 रन की साझेदारी के साथ टीम को 103 रनों पर ले गए थे. लेकिन यह वेस्टइंडीज को शानदार जीत से वंचित करने के लिए पर्याप्त नहीं था. पोलार्ड ने कहा, “मुझे यकीन है कि खिलाड़ी इसी खाकें के साथ अगले मैच में भी बेहतर करेंगे. मैं पिछले मैच के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं.”
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने के बाद होल्डर ने कहा, “मुझे अपनी गेंदबाजी से खुशी हुई, क्योंकि जैसे मैं सोच रहा था, वैसे ही गेंदबाजी की. कैरेबियन में कभी-कभी ही गेंद घुमती है. लेकिन वास्तव में हमने अच्छा किया. हम आने वाले मैच में भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे.”
इंग्लैंड की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उन्हें पांच टी20 और फिर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इंग्लैंड इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेल रही है। बेन स्टोक्स इस वक्त सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें