
WI vs ENG, Test Series: वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, James Anderson समेत 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
West Indies vs England Test Series, एशेज सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में बड़े बदलाव किए हैं. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है.

West Indies vs England, Test Series: भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम वापस लौटेगी, जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 8-28 मार्च के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो एंटीगुआ (Antigua), बारबाडोस (Barbados) और ग्रेनेडा (Grenada) में खेले जाने हैं. वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम में जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को शामिल नहीं किया है. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले इन दोनों गेंदबाजों को यह भी आश्वासन नहीं मिला है कि उनका टेस्ट करियर बचा है.
Also Read:
- NZ vs ENG, 1st Test : स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन ने टेस्ट विकेटों में शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा, बेन स्टोक्स ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का ऐलान; एलिक अथानेज, अकीम जॉर्डन को डेब्यू का मौका
- विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेना चाहती थी : जेमिमा रॉड्रिगेज
एशेज सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बड़े बदलाव
इंग्लैंड की टीम में यह बड़ा बदलाव एशेज सीरीज के बाद आया है, जहां उसे 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. आमूलचूल बदलाव की प्रक्रिया में हेड कोच, सहायक कोच और क्रिकेट निदेशक के अलावा आठ खिलाड़ियों को हटा दिया गया है. ब्रॉड और एंडरसन के अलावा उपकप्तान जोस बटलर, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, डोम बेस, रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड लिए दरवाजे बंद नहीं हुए
पूर्व टेस्ट कप्तान और एशले जाइल्स के जाने के बाद अंतरिम क्रिकेट निदेशक बने एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘नए सत्र की शुरुआत के साथ चयन समिति ने नए सिरे से टेस्ट टीम चुनी है. मैं कहना चाहता हूं कि उनके (एंडरसन और ब्रॉड) लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हमारा मानना है कि नये गेंदबाजों को मौका दिये जाने की जरूरत है. ब्रॉड और स्टुअर्ट के अनुभव का इस्तेमाल कैसे करना है, वह नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कोच पर निर्भर होगा.”
एंडरसन ने इंग्लैंड के लिये 169 टेस्ट में 640 विकेट लिये हैं जबकि ब्रॉड ने 152 मैचों में 537 विकेट चटकाए हैं. मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच ग्राहम थोर्पे के जाने के बाद पॉल कोलिंगवुड टीम के साथ वेस्टइंडीज जाएंगे.
England tour of West Indies 2022 Full Schedule
8-12 मार्च – पहला टेस्ट मैच, एंटीगुआ
16-20 मार्च – दूसरा टेस्ट मैच, बारबाडोस
24-28 मार्च – तीसरा टेस्ट मैच, ग्रेनेडा
England Test squad:
जो रूट (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टॉ, जाक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रोबिनसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें