
Women Ashes 2022: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज Beth Mooney का जबड़ा फ्रैक्चर, वर्ल्ड कप में खेलना भी संदिग्ध
कंगारू टीम की यह स्टार बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रही थी इस दौरान एक गेंद उनके जबड़े पर जा लगी और उसमें फ्रैक्चर हो गया.

Women Ashes 2022: ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गईं. उनके जबड़े में फ्रैक्चर बताया जा रहा है, जिसकी उन्हें तत्काल सर्जरी करानी होगी. इस चोट के चलते 28 वर्षीय मूनी एशेज सीरीज से बाहर हो गई हैं. इसके अलावा इस साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने पर संदेह लग रहा है. मूनी का चोटिल होना महिला कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है.
Also Read:
- WPL 2023: गुजरात जाइंट्स को लगा एक और बड़ा झटका; पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुईं कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
- WPL 2023 : चोटिल कप्तान बेथ मूनी की जगह गुजरात जायंट्स में शामिल हुईं लौरा वोल्वार्ड्ट
- Gujarat Giants vs Mumbai Indians, WPL 2023: 64 रन पर ढेर हुई गुजरात जायन्ट्स, मुंबई इंडियंस ने 143 रन से जीता मैच
मूनी आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं. मूनी आज टीम की बाकी खिलाड़ियों के साथ एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस कर रही थीं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 20 जनवरी को सिडनी में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पहले मैच में बहु-प्रारूप (मल्टी फॉर्मेट) एशेज का पहला मैच खेलना है. दोनों टीमों को टी20 सीरीज के बाद एक टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अनुसार, मूनी को प्रशिक्षण के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद उनकी तत्काल सर्जरी की जाएगी. चोट के कारण मूनी को सीरीज से बाहर होना पड़ा, और बाएं हाथ की बल्लेबाज को मार्च में न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी भाग लेने में मुश्किल आ सकती है.
मूनी सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम का मुख्य बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिकेट में शीर्ष व्यक्तिगत रैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में दो शतक लगा चुकी हैं. मूनी की जगह टीम में कौन सी खिलाड़ी आएगी, इसका फैसला नहीं किया गया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज की तैयारी के लिए एशेज टीम में शामिल होने वाली ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के साथ बैकअप है.
एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम:
डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, हन्ना डालिर्ंगटन, एशले गार्डनर, राचेल हेन्स, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और तायला व्लामिनक.
(इनपुट: आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें