
INDw vs NZw: मंधाना, मिताली और हरमनप्रीत का चला बल्ला, आखिरकार जीत गया भारत, वनडे सीरीज में सफाए से बचा
न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 0-4 से पिछड़ चुकी थी और आज उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था, जिसे उसने अपने शानदार खेल से टाल दिया.

न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया (INDw vs NZw) ने अपने आखिरी वनडे मैच में आखिरकार जीत दर्ज कर अपना खाता खोल लिया. आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम यहां एक टी20 और लगातार 4 वनडे मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी थी. लेकिन गुरुवार को जब वह आखिरी मैच के लिए मैदान पर उतरी तो उसने जुझारू खेल दिखाते हुए यहां शानदार जीत दर्ज की. भारत ने यहां पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम को 251 रनों पर रोक लिया, जिसके बाद (Smriti Mandhana) स्मृति मंधाना (71), (Harmanpreet Kaur) हरमनप्रीत कौर (63) और कप्तान (Mithali Raj) मिताली राज (57) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत उसने 4 ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली.
Also Read:
क्वींसटाउन के जॉन डेविस ऑवल मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. कीवी टीम ने बेट्स (17) के रूप में अपना पहला विकेट 27 रन पर गंवा दिया. इसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज अमेलिया केर (66) ने कप्तान सूफी डिवाइन (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. यहां कप्तान सूफी को स्नेहा राणा ने अपना शिकार बना लिया.
इसके बाद मेजबान टीम निरंतर अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही. उसकी ओर से सर्वाधिक 66 रन अमेलिया केर ने बनाए, उनकी 75 गेंद की इस पारी में 6 चौके शामिल थी. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद 251 ही बना पाई.
252 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और (Shafali Verma) शैफाली वर्मा (9) पारी के 5वें ओवर में ही आउट हो गईं. लेकिन यहां से नंबर 3 पर उतरीं दीप्ति शर्मा (21) ने दूसरे विकेट के लिए (Smriti Mandhana) स्मृति मंधाना (71) का बढ़िया साथ निभाया और दूसरे विकेट लिए 60 रन की साझेदारी की.
दीप्ति के आउट होने के बाद क्रीज पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आ गईं, उन्होंने मंधाना का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 64 रन जोड़े. यहां अमेलिया केर ने शतक की ओर बढ़ रहीं मंधाना को आउट कर दिया. अब जिम्मेदारी कप्तान मिताली राज के कंधों पर थीं. उन्होंने हरमन का बेहतरीन साथ देते हुए भारत को जीत की ओर आगे बढ़ाया.
इस बीच हरमनप्रीत ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली और 66 गेंद की अपनी पारी में वह 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 63 रन पर आउट हुईं. हरमन के रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट 225 के स्कोर पर गंवाया था और भारत जीत से अभी 27 रन दूर था.
यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (7) के साथ मिलकर कप्तान मितानी ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की और भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी. 4 मार्च से महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत न्यूजीलैंड में ही होनी है. ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप से पहले मिली यह जीत वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करने में मनोवैज्ञानिक रूप से फायदा दिलाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें