Top Recommended Stories

Women World Cup 2022: अपने 7वें खिताब की खोज में वेस्टइंडीज को 157 रन रौंदकर शान से फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

महिला वर्ल्ड कप में अब तक 6 खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को रौंदकर अपने 7वें खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया है. कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है.

Updated: March 30, 2022 2:24 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Women World Cup 2022: अपने 7वें खिताब की खोज में वेस्टइंडीज को 157 रन रौंदकर शान से फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज @ICCTwitter

Women World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में खिताब की फेवरिट दिख रही ऑस्ट्रेलिया ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के चलते 45 ओवर के किए गए इस मैच में 3 विकेट गंवाकर 305 रन बनाए. उसके लिए ओपनिंग बल्लेबाज एलिसा हीली (129), जबकि उनकी जोड़ीदार राचेल हेन्स ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली.

Also Read:

प्लेयर ऑफ द मैच हीली ने 107 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाए, जबकि हेन्स ने 100 गेंदों पर 85 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गई और किसी भी समय ऑस्ट्रेलियाई स्कोर तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी. वेस्टइंडीज आखिर में 37 ओवर में 148 रन ही बना पाया. कप्तान स्टेफनी टेलर ने कैरेबियाई टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि उसकी दो खिलाड़ी चिनेली हेनरी और अनिशा मोहम्मद चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं.

छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान भी जारी रखा है. वह अपने 7वें खिताब के लिए फाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

बारिश के कारण मैच एक घंटा 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. वेस्टइंडीज के लिए टॉस जीतने के अलावा कुछ भी अनुकूल नहीं रहा, लेकिन उसका ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी सौंपने का फैसला हीली और हेन्स ने गलत साबित कर दिया. इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे.

हीली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक आक्रामकता दिखाई तथा अपने अगले 50 रन केवल 28 गेंदों पर बनाए. उन्होंने कुल 91 गेंदों पर अपने करियर का चौथा शतक पूरा किया. शमिला कोनेल ने उन्हें मिड ऑफ पर कैच कराकर कैरेबियाई गेंदबाजों को कुछ राहत पहुंचाई.

हेनरी ने हेन्स को शतक पूरा नहीं करने दिया और इसी ओवर में एशलीग गार्डनर (12) को भी आउट किया. हेन्स ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान मेग लैनिंग (26 गेंदों पर नाबाद 26) और बेथ मूनी (31 गेंदों पर नाबाद 43) ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसका दारोमदार डींड्रा डोटिन पर था लेकिन वह 34 रन बनाकर लांग ऑन पर अनाबेल सदरलैंड को हवा में लहराता कैच दे बैठीं. जेसी जानसन (14 रन देकर दो) ने हेली मैथ्यूज (34) को भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. टेलर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. टेलर ने अपनी 75 गेंद की पारी में चार चौके लगाए.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.