
Women World Cup 2022: 2017 वर्ल्ड कप में हम भारत से हारे, इससे हमारी सोच बदली: मैग लैनिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का मानना है कि 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत से मिली हार ने हमारी सोच बदलकर रख दी.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम पड़ोसी देश में शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में भाग लेने के लिए तैयार है. इस टर्नामेंट की शुरुआत से पहले उसने साल 2017 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को याद किया है, जिसमें उसे भारत से हार (INDw vs AUSw) का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग (Meg Lanning) ने कहा कि इस हार का टीम पर बहुत प्रभाव पड़ा था और उसने अपनी खेल शैली और रवैये में बदलाव किया. तब कंगारू टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वह उस सेमीफाइनल में भारत से 36 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
Also Read:
भारतीय टीम तब उस वर्ल्ड कप की उपविजेता रही थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भारत की सीनियर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के सामने एक नहीं चली थी, जिन्होंने 115 गेंदों पर 171 रन की पारी खेली थी.
लैनिंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी जो टीम यहां है वह 2017 से काफी भिन्न है. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी उस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे और सहयोगी स्टाफ के भी अधिकतर सदस्य वहां नहीं थे.’
उन्होंने कहा, ‘विश्व कप 2017 के प्रभाव के कारण हमने निश्चित तौर खेल का अपना तरीका बदला लेकिन हम वहां से काफी आगे निकल चुके हैं. यह विश्व कप पूरी तरह से भिन्न है.’ इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि कोई भी अब सेमीफाइनल की हार के बारे में बात नहीं करता और टीम नये टूर्नामेंट के लिये तैयार है.
उन्होंने कहा, ‘यह नया वर्ल्ड कप है, हर कोई शून्य से शुरुआत करेगा तथा सभी को पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह हमारी टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम वास्तव में अब 2017 के बारे में बात नहीं करते हैं.’
लैनिंग ने कहा, ‘निश्चित रूप से इसका हम पर बड़ा प्रभाव पड़ा, लेकिन अब यह पूरी तरह से अलग टीम है और अब हम एक नई यात्रा पर हैं.’ मेजबान न्यूजीलैंड विश्व कप के पहले मैच में चार मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें