
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईसीसी ने कोरोना वायरस (Coronavirus in New Zealand) के बावजूद बिना किसी बाधा के महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) का सफल आयोजन करने की योजना बना ली है. इस टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों में अगर कोरोना वायरस के मामले सामने आते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उस स्थिति में सिर्फ 9 खिलाड़ियों से भी मैच खेले जाने का नियम बनाया है. आईसीसी को उम्मीद है कि इससे यह टूर्नामेंट बिना किसी बाधा के अपने तय शेड्यूल पर खत्म हो सकेगा.
इस साल वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड (U19 World Cup 2022) कप में भी ICC ने 9 खिलाड़ियों के साथ खेलने का यह नियम अपनाया था. हालांकि उस टूर्नामेंट में इसकी जरूरत नहीं पड़ी, जहां भारत ने रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीता था. आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि खेलों से जुड़े मौजूदा नियम (प्लेइंग कंडीशन्स) टीम में कोविड का प्रकोप होने पर कम खिलाड़ियों वाली टीम उतारने की अनुमति देते हैं, जिसमें प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ के सदस्य स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक (सब्सीट्यूट फील्डर) की भूमिका निभा सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार टेटली ने कहा, ‘यदि आवश्यक हुआ तो हम वर्तमान परिस्थितियों में टीम को 9 खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘और यदि उनकी प्रबंधन टीम में महिला सदस्य हैं तो हम मैच चलाने के लिए उनमें से दो को स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में उतारने की अनुमति देंगे लेकिन वे बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.’
महामारी को देखते हुए सभी टीमों को तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई है, जिन्हें किसी खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकेगा.
आईसीसी के अधिकारी ने जरूरत पड़ने पर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव से भी इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘हम टीमों से अधिकतम लचीलापन दिखाने के लिए कहेंगे और मैच पूरा करने के अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम भी जरूरत पड़ने पर जितना संभव हो सके लचीला रुख अपनाएंगे.’ महिला वनडे विश्व कप 4 मार्च से खेला जाएगा, जिसमें पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें