
AUSW vs ENGW: महिला एशेज में Meg Lanning का जलवा, 13 बाउंड्री की मदद से जड़े इतने रन
AUSW vs ENGW, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लैनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली. भले ही लैनिंग शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

Womens Ashes 2022, Australia Women vs England Women, Only Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 27 जनवरी से इकलौते टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की. कैनबरा में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुकाबले के पहले दिन कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने शानदार पारी खेली. लैनिंग ने 13 चौकों की मदद से 93 रन बनाए.
Also Read:
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 4 के स्कोर तक टीम ने एलिसा हेली और बेथ मूनी (Beth Mooney) का विकेट गंवा दिया था. हेली अपना खाता तक नहीं खोल सकीं, जिसके बाद एलिस पैरी (18) भी आउट हो गईं.
रशेल हेन्स-मेग लैनिंग के बीच मजबूत साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से रशेल हेन्स (Rachael Haynes) ने मेग लेनिंग के साथ चौथे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की. लैनिंग (93) के आउट होते ही उसी स्कोर पर हेन्स भी चलती बनीं. हेन्स ने 10 चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली.
Tahlia McGrath falls to Nat Sciver on the last ball of the day, but not before bringing up a half-century!
Australia finish day one on 327/7! pic.twitter.com/rNmKyjgLbH — ICC (@ICC) January 27, 2022
पहले दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 327 रन
यहां से ताहिला मैकग्रा ने 52 और एश्लेघ गार्डनर ने 56 रन की पारी खेलकर पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं. विपक्षी टीम की ओर से कैथरीन ब्रंट और नतालिया स्कीवर ने 3-3 शिकार किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें