Top Recommended Stories

WWC 2022, RSAW vs ENGW: महिला खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

WWC 2022, RSAW vs ENGW: इंग्लैंड की टीम ने सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी के दम पर विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच में सोफी और शबनीम इस्माइल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

Published: March 31, 2022 11:21 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Shabnim Ismail
सेमीफाइनल मैच के दौरान शबनीम इस्माइल और सोफी एक्लेस्टोन के बीच जुबानी लड़ाई देखने को मिली.

ICC Womens World Cup 2022, South Africa Women vs England Women, 2nd Semi Final: इंग्लैंड ने 31 मार्च को महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 137 रन से रौंदकर खिताबी मैच में जगह बना ली है, जहां 3 अप्रैल को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भले ही साउथ अफ्रीका फाइनल से रेस से बाहर हो गई, लेकिन शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 46 रन देकर 3 विकेट झटके.

Also Read:

शबनीम इस्माइल-सोफी एक्लेस्टोन के बीच जुबानी लड़ाई

शबनीम इस्माइल ने इंग्लैंड की पारी की अंतिम गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) को बोल्ड किया, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. मैदानी अंपायर को इस बहस के बीच में आना पड़ गया.

सोफी एक्लेस्टोन ने दिया करारा जवाब

सोफी एक्लेस्टोन ने बल्ले से 24 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. उन्होंने 8 ओवरों में 36 रन देकर 6 शिकार किए. इनमें शबनीम इस्माइल का विकेट भी था. शबनीम को आउट करने के बाद एक्लेस्टोन ने मुंह पर उंगली रखकर विकेट का जश्न मनाया.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

डेनियल व्याट का शतक, इंग्लैंड ने बनाए 293 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 293 रन बनाए. डेनियल व्याट ने सर्वाधिक 129 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकली ने 60 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से शबनीम ने 3 शिकार किए, जबकि कैप्प और क्लास को 2-2 विकेट हाथ लगे.

सोफी एक्लेस्टोन ने चटकाए 6 विकेट, साउथ अफ्रीका महज 156 रन पर ऑलआउट

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 38 ओवरों में महज 156 रन पर सिमट गई. टीम के लिए डु प्रीज ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि लारा गुडेल ने 28 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन (6 विकेट) के अलावा अन्य श्रबसोल को 2 और केट क्रॉस-डीन को 1-1 विकेट हाथ लगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.