
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
11 साल पहले 2011 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी, तब उस जीत में टीम के टीम के मानसिक अनुकूलन (मेंटल कंडीशनिंग) कोच पैडी अपटन की भूमिका भी बहुत अहम थी, जो खिलाड़ियों को लगातार मानसिक रूप से तरोताजा बनाए रखते थे. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बार फिर पैडी की टीम के साथ जरूरत समझी और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए खासतौर से एक बार फिर जोड़ा है.
पैडी अपटन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे. अपटन से बीसीसीआई ने अल्पकालिक करार किया गया है और वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सहयोगी स्टाफ की टीम में शामिल होंगे. सूत्र के मुताबिक अपटन के साथ काम कर चुके द्रविड़ ने टीम में उन्हें जोड़ने के लिए संपर्क किया. टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने गोपनीयता के शर्त पर कहा, ‘हां पैडी वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार के तीसरे मैच से वनडे टीम में शामिल होंगे और ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के अंत तक बने रहेंगे. यह चार महीने की अवधि के लिए एक अल्पकालिक व्यवस्था है.’
अपटन को इससे पहले 2008 में भारत का मुख्य कोच बनने के बाद गैरी कर्स्टन ने राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल किया था. वह 2011 तक राष्ट्रीय टीम के साथ थे. अपटन इसके बाद आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की विभिन्न टीमों से जुड़े. उन्होंने द्रविड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) में काम किया है.
टीम इस विश्व कप में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में द्रविड़ को संभवत: ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता महसूस हुई, जो प्रेरित करने के साथ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की व्यस्तता से निपटने में मदद करने के लिए भी जाना जाता है. भारत ने 2013 (चैम्पियन्स ट्रॉफी) के बाद आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में बीसीसीआई कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें