Top Recommended Stories

कभी थे ICC के एलीट पैनल के अंपायर, आज लाहौर में कपड़े बेच रहे असद रऊफ

पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ कभी ICC के एलीट पैनल में शामिल थे लेकिन आज वह लाहौर के एक बाजार में कपड़े बेचने की दुकान चलाते हैं.

Published: June 24, 2022 2:30 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

कभी थे ICC के एलीट पैनल के अंपायर, आज लाहौर में कपड़े बेच रहे असद रऊफ
असद रोउफ @AFP

पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ (Ummpire Asad Rauf) का नाम आईसीसी के दिग्गज अंपायरों में शुमार है. उन्होंने साल 2000 से 2013 के बीच 170 इंटरनेशनल मैचों में अपनी सेवा दी. लेकिन पाकिस्तान का यह पूर्व खिलाड़ी और पूर्व अंपायर इन दिनों लाहौर के एक बाजार में कपड़े बेच रहा है. रऊफ की उम्र अब 66 साल है और अब वह दोबारा अंपायरिंग के पेशे में नहीं आना चाहते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जो छोड़ दिया उसे मैं दोबारा नहीं पकड़ता.

Also Read:

अपने 13 साल के अंपायरिंग करियर में रऊफ ने 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आईसीसी के लिए अंपायरिंग की. इसके अलावा वह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में भी कई सालों तक अंपायरिंग करते दिखाई दिए. यहां वह फिक्सिंग और दूसरे घिनौने आरोपों में भी घिरे.

अंपयारिंग से असद रऊफ पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी भी खेले हैं. उन्होंने 71 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 3 शतक दर्ज हैं. वह पाकिस्तान में लाहौर, नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान, पाकिस्तान रेलवेज और पाकिस्तान यूनिवर्सिटीज के लिए खेले.

लाहौर के लांडा बाजार में असद रऊफ अब एक दुकान के मालिक हैं, जहां वह कपड़े बेचते हैं. उन्होंने 2013 में अंपायरिंग को अलविदा कह दिया था और अब वह क्रिकेट में दोबारा नहीं लौटना चाहते वह अपनी दुकान चलाकर ही खुश हैं.

हाल ही में पाकिस्तान.टीवी.टीवी ने उसने उनकी इस दुकान पर जाकर बात की. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अब क्रिकेट देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैंने सारी उम्र जब खुद ही खिला दिए तो देखना किसको है. मैंने 2013 के बाद क्रिकेट से बिल्कुल ही…. क्योंकि मैं जो काम छोड़ता हूं फिर उसको छोड़ ही देता हूं.’

रऊफ आईपीएल में साल 2013 में फिक्सिंग के मामले में फंसे थे. इससे पहले वह साल 2012 में आईपीएल के दौरान मुंबई की एक मॉडल के साथ यौन-उत्पीड़न को लेकर चर्चाओं में भी आए थे. उन्होंने इन सब मसलों पर भी खुलकर अपनी राय रखी.

बीसीसीसीआई ने साल 2016 में रऊफ पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था. इन सब पर इस पूर्व अंपायर ने कहा, ‘मैंने आईपीएल में अपना अच्छा समय गुजारा, बाद में भले ऐसे मामले भी सामने आए. उनसे मेरा तो कोई लेना देना था ही नहीं, वो उन्हीं (BCCI) की तरफ से आए और उन्होंने ही निर्णय ले लिए.’

मुंबई की एक मॉडल के साथ यौन उत्पीड़न के विवादों में फंसने पर उन्होंने कहा, ‘लड़की वाला मामला जब आया था, तो मैं तो उसके अगले साल भी आईपीएल करवाने गया था.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.