CSA के सालाना अवॉर्ड में क्विंटन डी कॉक को मिला सर्वाधिक श्रेणियों में नामांकन, ये युवा खिलाड़ी भी शामिल

क्विंटन डी कॉक मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम के कप्‍तान हैं।

Published: May 30, 2020 2:30 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Quinton de Kock @ IANS
Quinton de Kock @ IANS

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सालाना अवॉर्ड के लिए सीमित ओवरों की टीम के कप्‍तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को सर्वाधिक श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

क्विंटन डी कॉक और लुंगी एनगिडी दोनों ही खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के पुरुष श्रेणी में क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है.

क्विंटर डी कॉक को इसके अलावा टेस्‍ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है. इस श्रेणी में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को भी जगह दी गई है. कोरोनावायरस के चलते अवॉर्ड की घोषण ऑनलाइन सेरेमनी के माध्‍यम से चार जुलाई को की जाएगी.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ ने कहा, “नामांकन पाने वाले सभी क्रिकेटर्स को हम मुबारकबाद देते हैं. जब हम यह कर रहे हैं तो हमें उन लोगों का धन्‍यवाद करना नहीं भूलना चाहिए जो पर्दे के पीछे साउथ अफ्रीका में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.”

“हमारा देश लगातार वर्ल्‍ड क्‍लास क्रिकेटर पैदा कर रहा है. क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, फाफ डु प्‍लेसिस, इमरान ताहिर सभी फॉर्मेट में मिलाकर दुनिया भर के टॉप रैंक खिलाड़ियों में शामिल हैं. हम लोग एनरिक नॉर्टजे और जानेमन मलान जैसे युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को देखतने के लिए काफी उत्‍साहित हैं. बीते एक साल में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.