
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद व्यस्त है और अब उसे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच (13 नवंबर 2022) के 4 दिन बाद ही न्यूजीलैंड के दौरे की शुरुआत करनी होगी. भारत यहां 3 टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
सीरीज का आयोजन 18 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. इसके बाद अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आएगी.
एनजेडसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का चर्चित नाम) के खिलाफ वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में तीन टी20 और ऑकलैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड आएगा.’
उन्होंने कहा, ‘ब्लैककैप्स इसके बाद पाकिस्तान दौरे और भारत में संक्षिप्त सीरीज के लिए उपमहाद्वीप के दौरे पर जाएंगे और फिर फरवरी की शुरुआत में टीम स्वदेश लौटेगी और तौरंगा (दिन-रात्रि) तथा वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की तैयारी करेगी.’
भारत शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट खेलेगा जो पिछले साल आयोजित होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक टेस्ट है. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज भी होगी.
भारतीय टीम इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय की सीरीज के लिए जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जो टी20 विश्व कप से पहले होगा.
व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट भी खेलेगी जबकि 2022-23 के घरेलू सत्र में छह टीम देश का दौरा करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें