
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले (Pele) को पीछे छोड़ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. रोनाल्डो ऑलटाइम गोल स्कोरिंग चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोनाल्डो ने रविवार को खेले गए सेरी ए (Serie A) मैच में जुवेंटस क्लब की ओर से उडीनीज (Juventus vs Udinese) के खिलाफ दो गोल दागे.
35 वर्षीय रोनाल्डो ने पहले हाफ में गोल कर अपने कुल गोल की संख्या 757 पहुंचाई जबकि मध्यांतर के बाद दूसरा गोल कर उन्होंने ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर पेले के 757 गोल (680 क्लब, 77 नेशनल टीम) को पीछे छोड़ दिया. रोनाल्डो के अब 758 गोल हो गए हैं.
रोनाल्डो ने अब तक 656 गोल क्लब के लिए जबकि 102 गोल नेशनल टीम की ओर से दागे हैं. इस मैच को जुवेंट्स ने 4-1 से अपने नाम किया.सेरी ए इटैलियन लीग में मिलान टॉप पर है. जुवेंट्स के 10 प्वाइंट हैं.
Cristiano Ronaldo overtakes Pele’s official goal tally
7️⃣5️⃣8️⃣ Ronaldo
7️⃣5️⃣7️⃣ Pele pic.twitter.com/PkflyyuMMY— Goal (@goal) January 3, 2021
मैच में मुख्य आकर्षण का केंद्र रोनाल्डो रहे. सर्वाधिक गोल दागने के मामले में चेक गणराज्य के जोसफ बिकान (Josef Bican) पहले नंबर पर हैं. बिकान की बराबरी से अब रोनाल्डो सिर्फ एक गोल पीछे हैं. आने वाले सप्ताह में रोनाल्डो बिकान को पीछे छोड़ देंगे.
रोनाल्डो अब लगातार 20वें कैलेंडर ईयर में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले 15 सीजन में रोनाल्डो कम से कम 20 गोल क्लब और देश के लिए करने में भी सफल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें