
IPL 2021: नए सीजन में इस टीम के लिए खेलेंगे Robin Uthappa, रॉजस्थान रॉयल्स ने छोड़ा
सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इस बार पीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे. धोनी की कप्तानी वाली CSK ने उन्हें रॉयल्स से ट्रेड किया है.

सीनियर भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) IPL के नए सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलते दिखाई देंगे. तीन बार की चैंपियन सीएसके (Chennai Super Kings) ने उथप्पा को इस सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स से कैश डील में ट्रेडिंग की है. उथप्पा ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 12 मैच खेले थे. लेकिन वह सिर्फ 196 रन ही बना सके, जिसमें 41 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.
Also Read:
- IPL 2023 Auction में बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन पर करोड़ों लुटाने को तैयार हैं आईपीएल टीमें लेकिन हो सकता है भारी नुकसान, जानें पूरा मामला
- IPL 2023 Auction: रोबिन उथप्पा का प्रेडिक्शन- इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों में होगी टक्कर
- रॉबिन उथप्पा का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- मैं तनाव में था और मैं आत्महत्या की ओर जा रहा था
IPL के 14वें सीजन में उथप्पा की यह छठी टीम होगी. चेन्नई सुपरकिंग्स में आने से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), पुणे वॉरियर्स (PW), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खेल चुके हैं.
आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2020 में निराशा हाथ लगी थी. इस सीजन इस टीम ने अपना सफर सबसे निचले पायदान पर खत्म किया. यह टीम सिर्फ 6 मैचों में जीत दर्ज कर पाई.
Thank you for your time in pink, Robbie. 💗
Sending good wishes (and whistles) your way. 💛#HallaBol | #RoyalsFamily | @robbieuthappa pic.twitter.com/5U4dXXhhCI — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 21, 2021
रॉयल्स से बाहर होने के बाद उथप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने रॉयल्स के खेमे में अपने पिछले साल को एंजॉय किया. इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा होना शानदार अनुभव था. अब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा के अगले पड़ाव के लिए उत्साहित हूं, जिसमें मुझे सीएसके के साथ जुड़ना है.’
From #RoyalsFamily,
with love. 💗All about @robbieuthappa's move to @ChennaiIPL. 👇#HallaBol — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 21, 2021
दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज पिछले 2 सीजन से भले कुछ फ्लॉप रहा हो लेकिन अभी भी वह आईपीएल में सर्वाधिर रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अभी तक कुल 179 मैच खेलकर 4607 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 24 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं.
Robin is our newest Bat-Man! Welcoming you with #Yellove Vanakkam @robbieuthappa! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/MYVpwvV2ZG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 21, 2021
उथप्पा की नई आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके स्वागत में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रॉबिन हमारे नए बल्लेबाज हैं. येलो नमस्कार के साथ आपका स्वागत है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें