Top Recommended Stories

live

Highlights CSK vs KKR Score 2022 : अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है

Updated: March 26, 2022 11:20 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

ipl live, csk vs kkr live score, csk vs kkr 2022, ipl 2022 live, csk vs kkr live score 2022, ipl today live, ipl live score, live score, ipl score, ipl 2022 live, cricket live, live cricket ipl, ipl live match, ipl match, live match, ipl today live, ipl live score 2022

सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की 44 रनों की शानदार पारी और सैम बिलिंग्स (Sam Billings) की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के पहले मैच में 6 विकेट से हराया.

Also Read:

महेंद्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारी की मदग से सीएसके ने खराब शुरुआत के बावजूद कोलकाता के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा. जिसे केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

हेड टू हेड: CSK 17 – 8 KKR

सीएसके के मोइन अली जिन्हें वीजा दस्तावेजों में समस्या की वजह से स्क्वाड से जुड़ने में देरी हो गई, आज का मैच नहीं खेलेंगे. वहीं कोलकाता के कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे चूंकि उनकी हाल ही में शादी हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, रसिख सलाम, मोहम्मद नबी, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, टिम साउथी, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, अशोक शर्मा, रमेश कुमार.

Live Updates

  • 11:11 PM IST

  • 11:01 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 19वां ओवर कप्तान ने एडम मिल्ने को दिया। ओवर की पहली गेंद मिल्ने ने यॉर्कर डाली, जिस पर जैक्सन ने सिंगल लिया। अगली गेंद पर अय्यर ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट लगाया लेकिन रायुडू ने शानदार फील्डिंग कर अपनी टीम के लिए दो रन बचाए। लेकिन तीसरी गेंद पर चौका लगाकर कप्तान अय्यर ने कोलकाता को पहले मैच में 6 विकेट से जीत दिलाई।

  • 10:58 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 18वां ओवर ब्रावो डालेंगे। ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी गेंद पर अय्यर ने एक रन लेकर स्ट्राइक बिलिंग्स को दी। तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बिलिंग्स तुषार देशपांडे के हाथों कैच आउट हुए। ओवर में एक विकेट के साथ चार रन आए। केकेआर को जीत के लिए मात्र 6 रनों की जरूरत।

  • 10:53 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 17वां ओवर जडेजा डालेंगे। ओवर की तीसरी गेंद पर बिलिंग्स ने मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच गगनचुंबी छक्का जड़ा। एक छक्के के साथ ओवर में कुल 9 रन आए। कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदो पर मात्र 10 रनों की जरूरत।

  • 10:49 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 16वें ओवर में ब्रावो अटैक में वापस आए। ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अय्यर ने स्ट्राइक बिलिंग्स को दी। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर बिलिंग्स ने प्वाइंट पर तेज कट शॉट लगाया लेकिन एडम मिल्ने ने डाइव लगाकर अपनी टीम के लिए दो रन बचा। चौथी गेंद पर बिलिंग्स ने स्क्वायर लेग की दिशा में हवाई चौका लगाया। ओवर में कुल 9 रन आए। कोलकाता जीत से मात्र 19 रन दूर है।

  • 10:45 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: टाइमआउट के बाद कप्तान जडेजा 15वां ओवर डालेंगे। ओवर में कुल 6 रन आए।

  • 10:38 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 14वें ओवर में सैटनर ने चौथी गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश कर रहे अय्यर को बीट किया। चेन्नई की ओर से एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील के बाद कप्तान रीव्यू लिया लेकिन बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद पैड पर नहीं लगी थी। ओवर में कुल 5 रन आए।

  • 10:34 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 13वां ओवर जडेजा ही डालेंगे। ओवर में मात्र तीन रन आए। कोलकाता को जीत के लिए 39 रनों की जरूरत।

  • 10:31 PM IST

    LIVE CSK vs KKR Score 2022: 12वें ओवर में सैंटनर अटैक में वापस आए। ओवर की चौथी गेंद अर्धशतक के करीब पहुंच रहे रहाणे मिड विकेट पर शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा बैठे। ओवर में एक विकेट के साथ कुल सात रन आए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.