Top Recommended Stories

CWG 2022: कब-कहां देखें कॉमनवेल्थ गेम्स, कब-कब होंगे भारत के मैच, क्या है पूरा शेड्यूल, जानें यहां सब कुछ

कॉमनवेल्थ खेलों का जत्था इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में जुटा है, जानें कब होगी ओपनिंग सेरेमनी और कब-कब भारत की स्पर्धाएं.

Updated: July 27, 2022 10:44 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

CWG 2022: कब-कहां देखें कॉमनवेल्थ गेम्स, कब-कब होंगे भारत के मैच, क्या है पूरा शेड्यूल, जानें यहां सब कुछ
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेल @englandsrTwitter

कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. इस बार कॉमनवेल्थ खेलों का जत्था बर्मिंघम शहर में जुटा है. गुरुवार (28 जुलाई) को ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों की रंगारंग शुरुआत हो जाएगी. भारतीय दल में भी इस बार 215 खिलाड़ियों को इन खेलों में जगह मिली है. हालांकि भाला फेंक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोट के कारण इन खेलों से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो गईं तो अब भारत के 213 खिलाड़ी पदकों के लिए अपना दावा ठोकेंगे.

72 देश ले रहे हैं हिस्सा

दुनिया भर के 72 देश इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिनके कुल 4500 खिलाड़ी यहां अपनी किस्मत आजमाते दिखेंगे. इस बार इन खेलों का एक आकर्षण क्रिकेट भी है, जिसकी 24 साल बाद इन खेलों में वापसी हुई है. इससे पहले आखिरी बार 1998 में कुआलालंपुर में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों पुरुष टीमों ने भाग लिया था. इस बार महिला क्रिकेट टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

You may like to read

कब होगी ओपनिंग सेरेमनी

बर्मिंघम खेलों की ओपनिंग सेरेमनी स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकेंगे प्रसारण

कॉमनवेल्थ खेलों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिवऐप पर होगा. इसके अलावा आप इंडिया.कॉम हिंदी पर भी इन खेलों के पल-पल के अपडेट्स जान सकते हैं. https://www.india.com/hindi-news/sports-hindi/

कब-कब होंगे भारत के मैच

एथलेटिक्स

30 जुलाई
नितेंदर रावत
मैराथन

2 अगस्त
अविनाश साबले
3000 मीटर, स्टीपलेज


लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर
मोहम्मद अनस याहिया

ज्योती याराजी
100 मीटर बाधा दौड़ (महिला)

मनप्रीत कौर, शॉटपुट (महिला)

नवजीत कौर ढिल्लों, डिस्कस थ्रो (महिला)

5 अगस्त
अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप, पुरुष)
डीपी मनु और रोहित यादव, भाला फेंक (पुरुष)
संदीप कुमार और अमित खत्री, 10 किलोमीटर, दौड़ वॉक (पुरुष)

एन्सी सोजन, लॉन्ग जंप (महिला)
मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह, हैमर थ्रो (महिला)

6 अगस्त
अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश, 4X400 मीटर रिले (पुरुष)

भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी, 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)

हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिलाना और एनएस सिमी, 4X100 मीटर रिले (महिला)

30 जुलाई 2022

बॉक्सिंग, (पुरुष)

अमित पंघल (51kg)
मोहम्मद हुसामुद्दीन (57kg)
शिव थापा (63.5kg)
रोहित टोकस (67 kg)
सुमित कुंडू (75 kg)
आशीष चौधरी (80 kg)
संजीत कुमार (92 kg)
सागर अहलावत (92+kg)

बॉक्सिंग, (महिला)

नीतू घणघस (48 kg)
निकहत जरीन (50 kg)
जैस्मीन लैंबोरिया (60 kg)
लवलीना बोरगोहेन (70 kg)

बैडमिंटन

29 जुलाई
अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिक्स्ड डबल)

3 अगस्त
पीवी सिंधु (महिला एकल)
आकर्षी कश्यप (महिला एकल)
किदाम्बी श्रीकांत (पुरुष एकल)

4 अगस्त
टीसी जॉली (महिला डबल्स)
गायत्री गोपीचंद (महिला डबल्स)

सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (पुरुष डबल्स)
चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

महिला क्रिकेट

29 जुलाई, भारत vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 4.30 बजे
31 जुलाई, भारत vs पाकिस्तान, शाम 4.30 बजे
3 अगस्त, भारत vs बारबाडोस, शाम 11.30 बजे

हॉकी

पुरुष
31 जुलाई- भारत vs घाना
1 अगस्त- भारत vs इंग्लैंड
3 अगस्त- भारत vs कनाडा
4 अगस्त- भारत vs वेल्स

महिला
29 जुलाई- भारत vs घाना
30 जुलाई- भारत vs इंग्लैंड
2 अगस्त- भारत vs कनाडा
3 अगस्त- भारत vs वेल्स

टेबल टेनिस

पुरुष
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
31 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
1 अगस्त- सेमीफाइनल
2 अगस्त- फाइनल

महिला
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
30 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
31 जुलाई- सेमीफाइनल
1 अगस्त- फाइनल

वेटलिफ्टिंग

30 जुलाई
मीराबाई चानू (55kg) महिला
संकेत महादेव और ऋषिकांत सिंह (55 kg) पुरुष

31 जुलाई
बिंद्यारानी देवी (59 kg) महिला
जेरेमी लालरिनुंगा (67kg) पुरुष
अचिंता शुली (73 kg) पुरुष

1 अगस्त
पोपी हजारिका (64 kg) महिला
अजय सिंह (81 kg) पुरुष

2 अगस्त
उषा कुमारी (78kg) महिला
पूर्णिमा पांडे (87+kg) महिला
विकास ठाकुर, वेंकट राहुल (96 kg) पुरुष

कुश्ती

पुरुष
5 अगस्त
बजरंग पुनिया (65kg)
दीपक पुनिया (86 kg)
मोहित ग्रेवाल (125 kg)

महिला
अंशु मलिक (57kg)
साक्षी मलिक (62 kg)
दिव्या काकरान (68 kg)

6 अगस्त
पुरुष
रवि दहिया (57 kg)
नवीन (74 kg)
दीपक (97 kg)

महिला
पूजा गहलोत (50 kg)
विनेश फोगट (53 kg)
पूजा सिहाग (76 kg)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>