Top Recommended Stories

CWG 2022, India vs Ghana: भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से धोया, मिली पहली जीत

ग्रुप-ए के मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना (India vs Ghana) पर 5-0 से जीत के साथ कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में शानदार शुरुआत की है.

Updated: July 29, 2022 9:27 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Indian Hockey Team vs Ghana Twitter
Indian Hockey Team vs Ghana @ Twitter

Commonwealth Games 2022 Indian Women Hockey Team Beat Ghana by 5-0: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को घाना पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। घाना की टीम भारत के खिलाफ एक गोल भी नहीं दाग पाई. यही वजह है कि भारत घाना को क्‍लीन स्‍वीप करने में सफल रहा। यह पूल-ए का पहला मुकाबला था. भारत की तरफ से नेहा, संगीता कुमारी, सलीमा टेटे ने 1-1 गोल किया. गुरजीत कौर की हॉकी से दो गोल आए.

Also Read:

भारत ने शुरू से ही मैच में मजबूत पकड़ बनाकर रखी थी. फर्स्‍ट हॉफ तक भारत 2-0 से आगे था. मैच दोबारा शुरू हुआ और भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल जारी रखा. तीसरे क्‍वार्टर में एक गोल आया. इसके बाद आखिरी आखिरी क्‍वार्टर में टीम इंडिया ने दो गोल दागकर मुकाबले को 5-0 से अपने नाम किया.

टीम के लिये गुरजीत कौर ने तीसरे और 39वें मिनट में दो गोल किये जबकि नेहा गोयल ने 28वें, संगीता कुमारी ने 36वें और सलीमा टेटे ने 56वें मिनट में मैदानी गोल दागे. भारत ने हालांकि मैच के सभी विभागों में दबदबा बनाया लेकिन पहले दो क्वार्टर में उनका प्रदर्शन खराब रहा जिसमें घाना के डिफेंस ने मजबूत प्रदर्शन कर अपने से ऊंची रैंकिंग की टीम को निराश किया।

भारत के लिये सबसे ज्यादा हताशाजनक मिडफील्ड और अग्रिम पंक्ति के बीच कमजोर कड़ी रही. पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदलने का सिलसिला भी जारी रहा और भारतीय टीम 10 मौकों में से केवल एक को ही भुना सकी.

इस मुकाबले में उम्मीद थी कि भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी लेकिन घाना की गोलकीपर अबिगेल बोये ने कुछ शानदार बचाव कर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा जिसमें उनकी बैकलाइन ने भी उनका पूरा सहयोग किया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.