Top Recommended Stories

CWG 2022: गोल्‍ड जीतने के बाद मीराबाई चानू ने दी पहली प्रतिक्रिया, इन्‍हें दिया श्रेय

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 201 किलो भार उठाकर भारत को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games 2022) में पहला गोल्‍ड मेडल दिलाया.

Updated: July 30, 2022 11:41 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Mirabai Chanu DD Twitter
While Mirabai waited for the competitors to make their moves after lifting 88 kg in snatch, there was a stiff contest between four lifters for the second and third place.

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की शुरुआत होने के बाद दूसरे दिन भारत ने अपना पहला गोल्‍ड जीता तो इसके पीछे वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की मेहनत साफ नजर आती है. चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहद आसानी से गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. निकटतम प्रतिद्वंदी भी चानू से 29 किलोग्राम से पीछे थी. ऐसे में भारत को गोल्‍ड दिलाने के बाद देशभर से उन्‍हें बधाईयां मिली रही है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद चानू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने अपने कोच और परिवार को जीत का श्रेय दिया. मीराबाई चानू ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत के दौरान कहा कि मैं खुश हूं कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में देश के लिए पहला गोल्‍ड मेडल जीतकर ला पाई हूं.

Also Read:

चानू ने कहा, “मैं अपने परिवार और कोच को इस जीत का श्रेय देना चाहती हूं. टोक्‍यो ओलंपिक के बाद मैं पहली बार खेल रही थी. मैंने देश के लिए गोल्‍ड जीता है. मैंने कभी 88 किलो नहीं उठाया था. यहां मैंने आखिर ये कर ही दिया. यहां तक की मैंने 90 किलोग्राम को भी छू ही लिया था. अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. ”

मीराबाई चानू ने दोनों राउंड में मिलाकर मीराबाई ने कुल 201 किलोग्राम भार उठाया. सिल्‍वर मेडल प्राप्‍त करने वाली उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी ने 172  किलोग्राम वजन उठाया था. स्‍नेच राउंड के अपने दूसरे प्रयास में 88 किलो वजन उठाकर 12 किलो की लीड बना ली थी. इसके बाद क्‍लीन एंड जर्क राउंड के पहले ही प्रयास में 109 किलोग्राम उठाकर भारत को गोल्‍ड दिलाया. जीत के बावजूद भी चानू नहीं रुकी. उन्‍होंने दूसरे प्रयास में 113 किलो उठाया. हालांकि अगर वो इस प्रयास के लिए नहीं भी आती तब भी वो गोल्‍ड पर कब्‍जा कर चुकी थी.

इस जीत के साथ ही भारत के पास कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के दूसरी दिन कुल तीन मेडल आए. मीराबाई चानू के गोल्‍ड के अलावा संकेत ने सिल्‍वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्‍स मेडल पर कब्‍जा किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.