दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य और पूर्व कप्तान डेरेन सैमी (Daren Sammy) को क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) बोर्ड में स्वतंत्र गैर सदस्य निदेशक नियुक्त किया गया है. सीडब्ल्यूआई बोर्ड की 17 जून को हुई बैठक में यह फैसला किया गया था. वर्ष 2012 और 2016 में खिताबी जीत के दौरान वेस्टइंडीज की अगुआई करने वाले सैमी उन तीन स्वतंत्र निदेशकों में शामिल हैं जिनकी नियुक्ति को पिछले गुरुवार को स्वीकृति दी गई. इनका कार्यकाल दो साल का होगा.Also Read - वेस्टइंडीज टीम में फेरबदल, स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान
त्रिनिदाद के अधिवक्ता डेबरा कोर्यात-पेटन और जमैका के सर्जन और विश्वविद्यालय प्रशासक डॉ. अक्षय मानसिंह को दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया. Also Read - आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास, Kapil Dev बने थे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान
सैमी ने सीडब्ल्यूआई की वेबसाइट पर कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज निदेशक नियुक्त होना सम्मान की बात है, यह मैदान से बाहर नए तरीके से वेस्टइंडीज क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मेरे पास एक और शानदार मौका है.’’ Also Read - इंग्लैंड के द हंड्रेड के बाद सीडब्ल्यूआई ने नए टूर्नामेंट 'द 60' के आयोजन का फैसला किया
वेस्टइंडीज की ओर से 38 टेस्ट, 126 एकदिवसीय और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 37 साल के सैमी अभी पाकिस्तान सुपर लीग टीम पेशावर जाल्मी के मुख्य कोच हैं. वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया जोक्स के क्रिकेट सलाहकार भी हैं. सैमी सेंट लूसिया के सद्भावना दूत भी हैं.
डेरेन सैमी के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर डालें, तो उन्होंने 38 टेस्ट में 84, 126 वनडे में 81, जबकि 68 टी20 में 44 विकेट झटके हैं, जबकि बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो वह टेस्ट में 1323, वनडे में 1871, जबकि टी20 में 587 रन बना चुके हैं.