
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुने गई ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही टीम के मुख्य कोच कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है। ये सीरीज 11 से 20 फरवरी के बीच सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न में खेले जाएगी।
इस दौरान कोच लैंगर समेत सहयोगी स्टाफ के सदस्य इस दौरान छुट्टियों पर हैं। उनकी गैर मौजूदगी में एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम के मुख्य कोच होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप जीत के नायक वॉर्नर और मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इन पांच मैचों से बाहर रखा गया है। वहीं एशेज के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस सीरीज के साथ वापसी कर रहे हैं ।
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, जॉश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें