Top Recommended Stories

DC vs KKR : रॉवमैन पॉवेल-अक्षर पटेल की साझेदारी ने कोलकाता को खिलाफ दिल्ली को दिलाई शानदार जीत

आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

Published: April 28, 2022 11:23 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

DC vs KKR : रॉवमैन पॉवेल-अक्षर पटेल की साझेदारी ने कोलकाता को खिलाफ दिल्ली को दिलाई शानदार जीत
रॉवमैन पॉवेल (BCCI)

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के शानदार चार विकेट हॉल के बाद डेविड वार्नर (David Warner), रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) की साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2022 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट से हराया.

Also Read:

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता के दिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 42 (26) रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने 24 रन बनाए और रॉवमैन पॉवेल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ का अहम विकेट खो दिया. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शॉ को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आए मिशेल मार्श भी ज्यादा देर नहीं टिके और 13 रन बनाकर तीसरे ओवर में हर्षित राणा के शिकार बने.

हालांकि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस बीच पारी को संभाले रखा. वार्नर ने ललित यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई. उन्होंने 26 गेंदो पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए लेकिन वार्नर दसवें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर आउट होकर अर्धशतक बनाने से चूक गए.

वार्नर के आउट होने के बाद ललित यादव भी 11वें ओवर में 22 रन के स्कोर पर सुनील नरेन का शिकार बने. जिसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान रिषभ पंत उमेश यादव के खिलाफ कैच आउट हुए.

84 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों रॉवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर छठें विकेट के लिए 29 रन जोड़े.

अक्षर 17 गेंदो पर 24 रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन पॉवेल क्रीज पर टिके रहे और 15 गेंदो पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 11:23 PM IST