
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Pro Kabaddi 2021, Dabang Delhi vs U Mumba, Live Streaming: पीकेएल सीजन-8 में 31 जनवरी को दूसरा मैच दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच खेला जाना है. दिल्ली ने इस सीजन 14 में से 8 मैच अपने नाम किए हैं. दिल्ली ने सिर्फ 4 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम अंकतालिका में टॉप पर है. वहीं मुंबई 13 में से 5 मुकाबले जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई ने इस सीजन 5 ड्रॉ मैच भी खेले हैं.
दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 का यह मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर (Sheraton Grand,Whitefield, Bengaluru) में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.
आप इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports First, Star Sports Hindi and Star Sports Hindi HD) पर देख सकेंगे.
प्रो कबड्डी लीग के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.
Dabang Delhi Full Squad:
रेडर- नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुशांत सेल, अजय ठाकुर, इमाद सेदाघाट निया.
डिफेंडर- मोहित, सुमित, विकास, जीवा कुमार, जोगिंदर सिंह नरवाल, मोहम्मद मलक.
ऑलराउंडर- विजय, बलराम, मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल.
U Mumba Full Squads:
रेडर- अभिषेक सिंह, वी अजीत कुमार, नवनीत, प्रदीप एस, जश्नदीप सिंह, शिवम अनिल, कमलेश.
डिफेंडर- फजल अत्राचली, सुनील सिद्धगावली, अजीत, हरेंद्र कुमार, प्रिंस, रिंकी एचसी, राहुल सेतपाल.
ऑलराउंडर- पंकज, अजिंक्य कापड़े
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें