Top Recommended Stories

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में दीपक चाहर को नहीं मिला मौका; नए कप्तान रोहित शर्मा पर भड़के फैंस

टीम इंडिया ने आज के मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उतरी प्लेइंग इलेवन में कुल 6 बदलाव किए हैं।

Published: February 6, 2022 2:54 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

Deepak Chahar dropped after terrific performance in South Africa; Fans angry at new captain Rohit Sharma
दीपक चाहर (AFP)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम ना देखकर कई भारतीय फैंस नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट पर भड़के हुए हैं।

Also Read:

चाहर आखिरी बार भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए आखिरी वनडे मैच में नजर आए थे, जहां उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था लेकिन टीम इंडिया को जीत की रेखा पार नहीं करा सके थे।

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था और बताया था कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) आज के मैच में डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारी टीम में कुछ कोविड मामले थे, इसलिए हमारे पास कुछ नए चेहरे हैं। दीपक हुड्डा वनडे डेब्यू कर रहे हैं।”

टीम इंडिया ने आज के मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उतरी प्लेइंग इलेवन में कुल 6 बदलाव किए हैं। केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, जयंत यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज ईशान किशन, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।

राहुल जहां निजी कारणों के चलते पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं, वहीं धवन और अय्यर कोविड पॉजिटिव होने की वजह से आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। जबकि बुमराह और यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। लेकिन चाहर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 2:54 PM IST