Top Recommended Stories

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर; IPL 2022 में करेंगे वापसी

भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए।

Published: February 22, 2022 6:27 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Cricket Hindi News,deepak chahar,India vs Sri Lanka,India vs west indies,Sports, Cricket
दीपक चाहर (Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट ग्रेड 2 टियर की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए। उनके आईपीएल (IPL 2022) में वापसी करने की उम्मीद है।

Also Read:

भारतीय गेंदबाज चाहर रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर हो गए। चाहर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच के दौरान नई गेंद से दो विकेट लिए लेकिन अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रन-अप के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वो मैदान से बाहर चले गए।

चाहर की चोट की गंभीरता को देखते हुए उनके इंडियन सुपर लीग में खेलने पर भी संदेह है। बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरा चेन्नई सुपर किंग्स ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ग्रेड एक टियर के लिए पूरी तरह से ठीक होने और रीहैब में छह सप्ताह लगते हैं यानि कि चाहर जिन्हें ग्रेड 2 टियर, को मैदान पर लौटने में और ज्यादा समय लग सकता है।

ऐसे में चाहर के मार्च में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में खेलने पर संदेह है लेकिन फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 6:27 PM IST