दिल्ली ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया, ऋषभ पंत ने की विस्फोटक बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया.

Updated: April 22, 2019 11:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ratnakar Pandey

Rishabh Pant
Rishabh Pant

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया. आईपीएल 2019 का 40वां मुकाबला जयपुर में खेला गया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेली. जबकि शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया. वहीं इससे पहले राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा. रहाणे के साथ-साथ स्टीव स्मिथ ने भी अच्छी बैटिंग की. बॉलिंग में कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया.

राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.2 ओवर में 4 विेकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. इस दौरान ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. पंत ने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रन बनाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. पंत ने अपनी पारी में 4 छक्के और 6 चौके जड़े. जबकि इससे पहले शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया. धवन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. धवन ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ ने 42 रन का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए. ओपनर अजिंक्य रहाणे शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 105 रन बनाए. इस दौरान रहाणे ने 11 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि स्टीव स्मिथ ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. स्मिथ ने 8 चौके लगाए. संजू सैमसन और एस्टन टर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. स्टुअर्ट बिन्नी ने 19 रन और बेन स्टोक्स ने 8 रन का योगदान दिया.

रहाणे के तूफानी शतक से टूटा जयपुर का रिकॉर्ड, सहवाग की बराबरी पर पहुंचे अजिंक्य

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कगीसो रबाडा ने 2 विेकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए. जबकि ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं क्रिस मोरिस ने 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया. अमित मिश्रा को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.