Top Recommended Stories

KKR के खिलाफ हार के बावजूद CSK के ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास; IPL के सबसे सफल गेंदबाज बने

आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में ड्वेन ब्रावो ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

Published: March 26, 2022 11:47 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

KKR के खिलाफ हार के बावजूद CSK के ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास; IPL के सबसे सफल गेंदबाज बने
ड्वेन ब्रावो (Twitter/CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीनियर गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 15वें सीजन के पहले मैच में तीन विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Also Read:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में 132 रन के लक्ष्य को बचाते हुए सीएसके के लिए ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

इसी के साथ ब्रावो आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ब्रावो ने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के 170 आईपीएल विकेटों की बराबरी कर ली है. यानि कि इस सीजन ब्रावो के पास मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है.

खिलाड़ी सीजन मैच पारी ओवर मेडन रन विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन औसत इकॉनामी स्ट्राइक रेट चार विकेट हॉल पांच विकेट हॉल
लसिथ मलिंगा 2009-2019 122 122 471.1 8 3365 170 5/13 19.79 7.14 16.6 6 1
ड्वेन ब्रावो 2008-2022 152 149 489.3 2 4081 170 4/22 24.00 8.33 17.2 2 0
अमित मिश्रा 2008-2021 154 154 540.5 6 3976 166 5/17 23.95 7.35 19.5 4 1
पीयूष चावला 2008-2021 165 164 545.4 2 4301 157 4/17 27.39 7.88 20.8 2 0
हरभजन सिंह 2008-2021 163 160 569.2 6 4030 150 5/18 26.86 7.07 22.7 1 1
रविचंद्रन अश्विन 2009-2021 167 164 583.0 4 4031 145 4/34 27.80 6.91 24.1 1 0
सुनील नरेन 2012-2022 135 134 524.1 3 3523 143 5/19 24.63 6.72 21.9 7 1
भुवनेश्वर कुमार 2011-2021 132 132 491.3 9 3588 142 5/19 25.26 7.30 20.7 2 1
युजवेद्र चहल 2013-2021 114 113 408.0 4 3097 139 4/25 22.28 7.59 17.6 2 0
जसप्रीत बुमराह 2013-2021 106 106 403.4 6 2996 130 4/14 23.04 7.42 18.6 2 0

मुंबई इडियंस के पूर्व क्रिकेटर मलिंगा ने साल 2009 से 2019 के बीच 122 मैचों में कुल 170 विकेट लिए. जबकि ब्रावो ने 152 मैचों में ये आकंड़ा हासिल किया है. गौरतलब है कि इस बीच ब्रावो चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात लायन्स फ्रेंचाइजी के लिए भी खेलें हैं.

मलिंगा और ब्रावो के बाद आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में पीयूष चावला (166), अमित मिश्रा (157), हरभजन सिंह (150), रविचंद्रन अश्विन (145), सुनील नरेन (143), भुवनेश्वर कुमार (142), युजवेंद्र चहल (139) और जसप्रीत बुमराह (130) का नाम शामिल है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें