Top Recommended Stories

'बायो बबल में 22 हफ्ते नहीं गुजारना चाहता हूं', आईपीएल ऑक्शन से हटे मिशेल स्टार्क

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन का आयोजन 12-13 फरवरी को बैंगलोर में होगा।

Updated: January 31, 2022 11:42 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL, IPL 2022, Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,Mitchell Starc,IPL auction,IPL,Indian Premier League,bio-bubble
मिशेल स्टार्क (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन से बाहर होने का विकल्प चुना क्योंकि वो बायो-बबल में और 22 हफ्ते नहीं बिताना चाहते थे।

Also Read:

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले स्टार्क ने कहा, ‘‘मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक ‘क्लिक’ दूर था, लेकिन मैं निजी तौर पर 22 हफ्ते और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था।’’

उन्होंने ‘ईएसपीएन’ से कहा, ‘‘ऐसा समय भी आयेगा जब मैं आईपीएल में वापस जाना पसंद करूंगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना अधिक खेलना चाहता हूं, ये एक ऐसा फैसला है जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है।’’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)  के इस पूर्व खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के केवल दो सीजन में ही भाग लिया है। उन्होंने इस दौरान 27 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं।

स्टार्क के लिए 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी लेकिन आईपीएल सीजन की शुरुआत से कुछ सप्ताह पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

इस 32 साल के खिलाड़ी ने  शनिवार को कहा था कि कुछ समय पहले ही वह खेल छोड़ने की कगार पर थे। स्टार्क अपने स्तर के तेज गेंदबाज के मुताबिक विकेट नहीं ले पा रहे थे और अधिक रन लुटा रहे थे। मैदान के बाहर वो अपने पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण परेशान थे।

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी स्टार्क टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे थे लेकिन उन्होंने इस दौरान अपने पिता को इस खतरनाक बीमारी से खो दिया।

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पुरस्कार एलन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद स्टार्क ने कहा, ‘‘जाहिर है कि पिछला साल मैदान पर और बाहर खास तौर पर कठिन था। मैं शायद वह क्रिकेट नहीं खेल पाया जो मैं चाहता था और कुछ ऐसे भी पल आये जब मैं शायद क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहता था।’’

उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस सीरीज में 40.72 की औसत से सिर्फ 11 विकेट चटकाये थे। हालांकि उन्होंने एशेज सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 25.37 की औसत से 19 विकेट लिए थे और टीम को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 11:39 AM IST

Updated Date: January 31, 2022 11:42 AM IST