Top Recommended Stories

KKR vs SRH: मोर्गन-गिल की साझेदारी ने पलट दिया मैच, ये हैं कोलकाता की जीत के 5 बड़े कारण

हैदराबाद को इस सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

Published: September 27, 2020 12:10 AM IST

By Sandeep Gupta

Shubman Gill Twitter IPL
Shubman Gill @ Twitter/ IPL

IPL2020, KKR vs SRH: आईपीएल 2020 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad) पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. लो स्‍कोरिंग मुकाबला होने के बावजूद भी एक वक्‍त मैच फंसता नजर आया. हालांकि इयोन मोर्गन और शुबमन गिल ने टीम की जीत सुनिश्चित की. ये हैं कोलकाता की जीत के मुख्‍य कारण।

Also Read:

गिल-मोर्गन के बीच बनी 92 रन की अटूट साझेदारी

मैच में शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की तो इसका श्रेय पूरी तरह से युवा बल्‍लेबाज शुबमन गिल की 62 गेंदों पर 70 रन की पारी और इंग्‍लैंड विश्‍व कप जिताने वाले कप्‍तान इयोन मोर्गन 42(29) की पारी को जाता है. दोनों ने साथ मिलकर 92 रन जोड़े और टीम की जीत सुनिश्चित करने के बाद ही वापस लौटे. मोर्गन ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्‍के-चौके के साथ मैच का अंत किया.

वार्नर-बेयरस्‍टो की जोड़ी को रन बनाने से रोका

बीते कुछ सालों से डेविड वार्नर और जोनी बेयरस्‍टो की जोड़ी आईपीएल में काफी घातक साबित हुई है. हालांकि इस सीजन में अबतक ये जोड़ी दोनों ही मैचों में विफल रही है. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने बेयरस्‍टो को पांच रन पर बोल्‍ड कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई.

हैदराबाद की रनों की गति पर रखा काबू  

मैच में सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 142/4 रन बनाए. मनीष पांडे 51(38) इकलौते ऐसे बल्‍लेबाज थे जो अर्धशतक तक पहुंच सके. अन्‍य किसी खिलाड़ी ने उनका लंबे समय तक साथ नहीं निभाई. हालांकि वार्नर 36(30) और रिद्धिमान साहा 30(31) ने हैदराबाद के लिए अहम पारियां खेली. कोलकाता के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्‍लेबाज रन बनाने में जूझते ही दिखे. वार्नर-साहा ने अपनी पारियों में काफी गेंदे खेली.

पैट कमिंस ने डाला दबाव

कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पारी की शुरुआत में ही अपने बैक टू बैक तीन ओवर डाल दिए. कमिंस ने केवल एक विकेट निकाला. हालांकि वो सबसे ज्‍यादा किफायती भी साबित हुए. अपने चार ओवरों में कमिंस ने महज 19 रन दिए.

हैदराबाद की गेंदबाजी रही बेअसर

143 रन के छोटे लक्ष्‍य का बचाव करते वक्‍त हैदराबाद के गेंदबाजों से विकेट निकालने की जरूरत थी. डेविड वार्नर की टीम के गेंदबाज कोलकाता के बल्‍लेबाजों की रन की गति को कुछ हद तक काबू करने में सफल जरूर रहे लेकिन वो विकेट नहीं निकाल पाए. नतीजतन गिल-मोर्गन बड़ी साझेदारी बनाने में सफल रहे. हैदराबाद ने कोलकाता के केवल तीन विकेट झटके. सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक अपना खाता तक नहीं खोल पाए. नीतीश राणा 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 27, 2020 12:10 AM IST