Top Recommended Stories

ईडन गार्डन स्‍टेडियम बना क्‍वारेंटाइन सेंटर, कोलकाता पुलिस के कोरोना योद्धा करेंगे इस्‍तेमाल

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल का आयोजन यूएई में होने जा रहा है.

Published: July 27, 2020 9:12 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Eden Garden Stadium Twitter
Eden Garden Stadium @ Twitter

कोरोना काल (Corona Virus) में देश के बड़े क्रिकेट स्‍टेडियमों का इस्‍तेमाल क्‍वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर चर्चाएं तो लंबे समय से हैं लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने इस दिशा में कदम उठा दिए हैं. कोलकाता पुलिस के कोरोना योद्धाओं के लिये ईडन गार्डन (Eden Gardern) पर क्‍वारेंटाइन सेंटर तैयार हो गया है.

Also Read:

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने यह जानकारी दी. मैदान पर पांच दीर्घाओं (ई, एफ, जी और एल ब्लॉक) में कोरोना वायरस क्‍वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

डालमिया ने कहा ,‘‘ यह जल्दी ही चालू हो जायेगा. हमने एफ ब्लॉक में अपना मिनी अस्पताल परिसर भी उन्हें इस्तेमाल के लिये दे दिया है जो डॉक्टरों के काम आयेगा.’’

बता दें कि सौरव गांगुली के बड़े भाई और उनका परिवार भी इस वक्‍त कोरोना वायरस से घ्रस्‍त हैं. बीते दिनों सौरव गांगुली ने भी अपना कोरोना वायरस का टेस्‍ट कराया था. हालांकि गनीमत रही कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

इस बीच कैब ने स्कोरर, अंपायर, मैच पर्यवेक्षकों के बकाया भुगतान कर दिये हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ही 19 सितंबर से आईपीएल 2020 की शुरुआत होने जा रही है. भारत में बिगड़ते हालातों को देखते हुए इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जाएगा. इसे लेकर सभी औपचारिकताएं भी पूरी होगई हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2020 9:12 PM IST