Top Recommended Stories

NZ को क्‍लीन स्‍वीप कर ENG ने बजाई खतरे की घंटी, क्‍या भारत दिखा पाएगा कमाल?

बीते साल अधर में छूटी टेस्‍ट सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच भारत को महज चार दिन बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलना है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया अंग्रेजों के घर इतिहास रच पाती है या नहीं.

Published: June 27, 2022 9:18 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Jonny Bairstow Joe Root Twitter ICC
Jonny Bairstow with Joe Root @ Twitter/ ICC

इंग्‍लैंड की टीम ने सोमवार को अपने घर पर न्‍यूजीलैंड को खिलाफ (England vs New Zealand) तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्‍यूजीलैंड पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही अंग्रेजों ने सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा किया. अब बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) एंड कंपनी को चार दिन बाद भारत का सामना एकमात्र टेस्‍ट मैच में करना है. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने इस प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंग्‍लैंड से टक्‍कर लेना भारत के लिए आसान साबित नहीं होगा.

2-1 से सीरीज में आगे है भारत

पिछले साल भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली गई थी. 2-1 से बढ़त बना चुकी विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम बायोबबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद अंतिम मुकाबला नहीं खेल पाई थी. यह मैच अब इस वर्ष भारत के इंग्‍लैंड दौरे पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले हर हाल में कम से कम इस मैच को ड्रॉ पर खत्‍म करना चाहेगी.

You may like to read

भारत ने लंबे समय से नहीं खेला है टेस्‍ट

ग्रीम स्वान ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में है और इस श्रृंखला (न्यूजीलैंड के खिलाफ) के कारण उनका पलड़ा भारी होगा. दूसरी ओर भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सिर्फ एक अभ्यास मैच में भाग लिया है, हाल में उन्होंने कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेला है और इससे टीम को नुकसान हो सकता है.’’

आक्रामक है स्‍टोक्‍स-मैक्‍कुलम की जोड़ी

स्वान ने नये कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में टीम की आक्रामक खेल खेलने के लिए सराहना करते हुए कहा कि इंग्लैंड का सामना करने के लिए यह सही समय नहीं है. ‘‘ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया उससे उनके खिलाफ खेलने का यह मुश्किल समय होगा. आप ऐसी टीम का सामना करेंगे जिसमें जो रूट अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में है और ओली पोप का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा समय चल रहा है. बेन स्टोक्स ने टीम में सकारात्मकता भरी है. ’’

विराट से रूट वाले प्रदर्शन की उम्‍मीद

इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट में 255 विकेट लेने वाले 43 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के बारे में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली मुख्य खिलाड़ी होंगे. कोहली अगर रूट की तरह खुल कर खेलेंगे तो यह देखना शानदार होगा.  विराट कमाल के खिलाड़ी हैं और अगर जसप्रीत ने गेंदबाजी में लय पकड़ ली तो ड्यूक गेंद से उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा.’’

पुजारा का फॉर्म फायदेमंद

काउंटी क्रिकेट में हाल में दो दोहरे शतक के साथ चार शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए स्वान ने कहा कि इससे टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ ससेक्स के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया, यह भारत के लिए फायदे की बात है. सत्र की शुरुआत में ऐसे खिलाड़ी के इंग्लैंड में होने से फायदा होगा क्योंकि उस समय गेंद काफी हरकत करती है.’’


Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>