
ENG vs WI, 2nd Test, Day-2: चाय काल तक वेस्टइंडीज ने सस्ते में गंवाए तीन विकेट
वेस्टइंडीज की टीम अभी भी इंग्लैंड से 310 रन पीछे है.

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दूसरे दिन चाय काल तक वेस्टइंडीज की हालत मैच में पतली नजर आ रही है. विंडीज ने टी-ब्रेक तक 59 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड के 369 रनों के स्कोर से 310 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है.
Also Read:
- IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए पूरा सीजन खेलने को बेताब हैं जोफ्रा आर्चर लेकिन....
- NZ vs ENG, 2nd Test: जेम्स एंडरसन-जैक लीच की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाया न्यूजीलैंड बल्लेबाजी क्रम
- पैट कमिंस को पछाड़ नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने 40 साल के जेम्स एंडरसन; 87 साल बाद शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले पहले उम्रदराज खिलाड़ी बने
चायकाल के समय शामरह ब्रूक्स 17 गेंदों पर चार रन और रोस्टन चेस नौ गेंदों का सामना कर चुके हैं जबकि उन्हें अभी अपना खाता खोलना बाकी है. जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने अब तक एक-एक विकेट मिला है.
दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने 258/4 से आगे खेलना शुरूकिया. पहले सेशन इंग्लैंड 369 रनों पर ऑलआउट हो गया. लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और मेहमान टीम ने एक रन के स्कोर पर ही क्रेग ब्रेथवेट (1) का विकेट गंवा दिया. ब्रेथवेट को ब्रॉड ने कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराया.
ब्रेथवेट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉन कैम्पबैल (32) ने संभलकर खेलते हुए होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इसी बीच, कैम्बैल भी टीम के 44 के स्कोर पर आर्चर की गेंद पर रोरी बर्न्स को कैच दे बैठे. कैम्पबैल ने 50 गेंदों पर तीन चौके जड़े.
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 58 के स्कोर पर शाई होप के रूप में लगा. उन्हें एंडरसन ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराया. होप ने 64 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. होप के आउट होने के बाद ब्रूक्स और चेज ने चायकाल तक विंडीज को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.
वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में ओली पोप (91), जोस बटलर (67), स्टुअर्ट ब्रॉड (62) और रोरी बर्न्स (57) की बेहतरीन पारियों की मदद से संकट से उबरते हुए 369 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें