
ENG vs WI: बारिश से धुला चौथे दिन का खेल, जानें किस टीम को हुआ इससे फायदा ?
मौजूदा वक्त में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ये निर्णायक मुकाबला है.

मैनचेस्टर (Manchester Test) के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (England vs West Indies) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया. चाय काल तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैदान में भरे पानी और फिर खराब रौशनी को देखते हुए अंपायर्स ने दिन के खेल को समाप्त करने की घोषणा की.
Also Read:
चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका जाना वेस्टइंडीज के हित में है. विंडीज पर मैच के साथ-साथ सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड जीत से आठ विकेट दूर है. वहीं वेस्टइंडीज को मैच बचाना है तो हर हाल में पांचवें और आखिरी दिन अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी. हालांकि पांचवें दिन भी मैनचेस्टर में भारी बारिश का अनुमान है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 10 रन था. वो उन्हें जीत के लिए 389 रन की दरकार है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में छह विकेट हॉल अपने नाम किया था. वहीं, दूसरी पारी के दौरान भी उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया है.
इस मैच में ब्रॉड ने बल्लेबाजी के दौरान भी 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. इस वक्त सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया. ये सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला है. मंगलवार को अगर दो सेशन का खेल भी होता है तो जल्द से जल्द वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों को आउट कर मैच जीतने का प्रयास करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें