Top Recommended Stories

स्‍टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के सामने चित हुआ वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में 67 रन देकर कुल 10 विकेट अपने नाम किया.

Updated: July 28, 2020 8:13 PM IST

By Sandeep Gupta

England Cricket Team Sturat broad joe root Twitter ICC
England Cricket Team @ Twitter/ ICC

कोरोना महामारी के बाद खेली गई पहली अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज (England vs West Indies) पर मेजबान इंग्‍लैंड ने कब्‍जा कर लिया है. बार-बार बारिश के कारण पैदा हो रही बाधा के बावजूद इंग्‍लैड ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट (ENGvsWI) में वेस्‍टइंडीज को 269 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Also Read:

मैच के हीरो स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) रहे जिन्‍होंने 67 रन देकर कुल 10 विकेट निकाले. ब्रॉड ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम किए.  इस मैच में ही ब्रॉड ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे किए हैं. इसके अलावा उन्‍होंने पहली पारी में बल्‍लेबाजी के दौरान 33 गेंद पर ताबड़तोड़ अर्धशतक भी जड़ा था.

तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद वेस्‍टइंडीज ने महज 10 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बारिश के चलते चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

आज पांचवे और आखिरी दिन भी बारिश के चलते मेजबान टीम बेचैन रही. हालांकि पहले सेशन के दौरान ही विंडीज ने 85 रन पर कुल पांच विकेट गंवा दिए थे. बारिश के चलते करीब आधे घंटे पहले ही लंच की घोषणा कर दी गई.

दूसरे सेशन में भी हल्‍की बारिश के चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा था. चाय काल से करीब 45 मिनट पहले इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने वेस्‍टइंडीज को ऑलआउट कर दिया. वेस्‍टइंडीज की टीम 38वें ओवर में ही 129 रन पर ऑलआउट हो गई. शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. इसके अलावा शमराह ब्रूक ने 22 और ब्‍लैकहुड ने 23 रन बनाए.

वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था. इंग्लिश टीम ने ओली पोप की 91 रन की पारी और जोस बटलर के 67 रन के दम पर 369 रन बनाए. जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 197 रन पर ही  ऑलआउट हो गई थी. इंग्‍लैंड को पहली पारी के आधार पर 197 रन की बढ़त मिली.

इंग्‍लैंड की टीम ने इसके बाद रोरी बर्न्‍स (90), डोमिनिक सिबले (56) और जोए रूट (68) की पारियों के  दम पर 226/2 पर पारी घोषित कर वेस्‍टइंडीज को तीसरे दिन के खेल के दौरान आखिरी आधे घंटे में बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 28, 2020 8:06 PM IST

Updated Date: July 28, 2020 8:13 PM IST