England vs Pakistan 2nd Test : बारिश के खलल और इंग्लैंड की पेस बैटरी के सामने पाक बल्लेबाज फ्लॉप

पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं

Published: August 14, 2020 11:45 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Kamlesh Rai

England vs  Pakistan 2nd Test : बारिश के खलल और इंग्लैंड की पेस बैटरी के सामने पाक बल्लेबाज फ्लॉप
Mohammad Rizwan @twitter

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के पेस अटैक का सामना नहीं कर सका जबकि दूसरे दिन भी बार-बार बारिश के खलल के बीच 41 . 2 ओवर ही फेंके जा सके।

मैच के पहले दिन कल भी 45 . 4 ओवर ही फेंके जा सके थे यानी पाकिस्तान अभी तक कुल 86 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 223 रन बना सका है। रिजवान 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 60 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं जबकि नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

खराब रोशनी के कारण लंच और टी ब्रेक पहले लेना पड़ा 

खराब रोशनी के कारण चाय और लंच ब्रेक पहले लेना पड़ा जबकि आखिरी सत्र में नौ गेंदें ही फेंकी जा सकी। इंग्लैंड के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सैम कर्रन और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला।

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी दो सौ रन के भीतर ही सिमट जाएगी। बाबर को ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा।

उस समय स्कोर छह विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर दो और विकेट गिर गए। यासिर शाह (पांच) को जिम्मी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया। वहीं शाहीन शाह आफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डोम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। मोहम्मद अब्बास (दो) ब्रॉड का तीसरा शिकार बने।

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल 90 मिनट देरी से शुरू हुआ 

इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाए  बिना 29 रन जोड़ लिए थे। बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ । पाकिस्तान ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 0-1 से पीछे है। मेजबान टीम  ने पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.