हार पर बरसे शोएब अख्‍तर, बोले- फैसले लेने में असमर्थ नजर आ रहे थे बाबर आजम

दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी.

Updated: August 31, 2020 4:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Babar Azam @ Twitter
Babar Azam @ Twitter

इंग्‍लैंड के खिलाफ (England vs Pakistan) दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान पाकिस्‍तान की टीम को पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. मेजबान टीम को 196 रन का लक्ष्‍य देने के बावजूद पाकिस्‍तान इसका बचाव नहीं कर पाया. इंग्लैंड ने पांच गेंद शेष रहते  मैच जीत लिया.
पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने खराब कप्‍तानी के लिए बाबर आजमी (Babar Azam) की जमकर आलोचना की.

इंग्‍लैंड दौरे पर पाकिस्‍तान की टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इंग्‍लैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की जबकि दो मुकाबले बारिश के कारण बेनतीजा रहे. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया.

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” ऐसा लग रहा था कि बाबर आजम खोई हुई गाय की तरह लग रहे हों. वह मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि करना क्या है. यह जरूरी है कि बाबर आजम को खुद फैसले लेने चाहिए. इससे आने वाले समय में उनकी कप्तानी बेहतर होगी.”

उन्होंने कहा, ” बाबर को यह समझने की जरूरत है कि उन्हें अभी जो मौके मिल रहे हैं वो आगे हमेशा नहीं मिलेंगे. इसलिए उन्हें अभी इसका फायदा उठाने की जरूरत है.”

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ने अख्तर ने साथ ही असुरक्षित और भ्रमिक स्वभाव के लिए पाकिस्तान की टीम और उसके खिलाड़ियों की भी आलोचना की.

उन्होंने कहा, ” पाकिस्तान टीम बायो सिक्योर बबल में खेल रही है, जहां प्रत्येक खिलाड़ी असुरक्षित है. किसी को इस बारे में कोई आइडिया ही नहीं है कि वे अच्छा कप्तान बनना चाहते हैं या अच्छा ब्रांड. भ्रमित चयन, उलझन में प्रबंधन, भ्रमित कप्तान, भ्रमित टीम और हर कोई भ्रमित. इस तरह से टीम नहीं बनती है.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.