Top Recommended Stories

साउथम्पटन टेस्ट: जर्मेन ब्लैकवुड के मैचविनिंग अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की जीत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ वेस्टइंडीज ने 1-0 से बढ़त हासिल की।

Updated: July 12, 2020 10:28 PM IST

By Gunjan Tripathi

साउथम्पटन टेस्ट: जर्मेन ब्लैकवुड के मैचविनिंग अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की जीत
जर्मेन ब्लैकवुड

जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज टीम ने साउथम्पटन टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से हारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैकवुड ने 154 गेंदो पर 95 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 2 सफलताएं मिली।

You may like to read

शैनन ग्रैब्रियल (Shannon Gabriel) के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड टीम को 313 पर ऑलआउट करने के बाद वेस्टइंडीज टीम 200 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी।

इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मार्क वुड के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। क्रैग ब्रैथवेट और शामराह ब्रूक्स आर्चर के शिकार बने और शे होप वुड की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं जॉन कैंपबेल पैर के अंगूठे पर चोट पर लगने की वजह से रिटायर हर्ट हो गए।

मात्र 27 रन पर तीन विकेट खोने के बाद रोस्टन चेज ने ब्लैकवुड के साथ मिलकर पारी का जिम्मा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर विंडीज टीम जीत की ओर आसानी से बढ़ रही थी।

लेकिन 36वें ओवर में वेस्टइंडीज को एक और झटका लगा, जब आर्चर की शॉर्ट लेंथ गेंद पर चेज विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। हालांकि ब्लैकवुड ने कैरेबियाई टीम की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। ब्लैकवुड ने शेन डॉवरिच के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी बनाई और वेस्टइंडीज को जीत के बेहद करीब ले गए।

डॉवरिच 20 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद ब्लैकवुड का साथ देने कप्तान होल्डर क्रीज पर आए। पांचवां विकेट गिरने के बाद विंडीज टीम के रनों की गति थोड़ी धीमी जरूर पड़ गई लेकिन इंग्लैंड को फिर भी कोई खास सफलता नहीं मिल पाई।

61वें ओवर में विंडीज फैंस का दिल टूटा, जब ओवर की चौथी गेंद पर स्टोक्स के खिलाफ हवाई शॉट खेलने की कोशिश में ब्लैकवुड 95 रन पर आउट हुए और शतक बनाने से चूक गए। हालांकि होल्डर ने कैंपबेल के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत की रेखा पार कराई

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.