Top Recommended Stories

भारत दौरे से पहले पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए भेजे द्रविड़ के टिप्स; कहा- इसे प्रिंट करके रख लें

पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम को स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए राहुल द्रविड़ के टिप्स दिए।

Published: January 24, 2021 3:26 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

भारत दौरे से पहले पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए भेजे द्रविड़ के टिप्स; कहा- इसे प्रिंट करके रख लें
केविन पीटरसन (file photo)

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत दौरे पर आने वाले इंग्लैंड टीम से सलामी बल्लेबाजों जैक क्राउली (Zak Crawley) और डॉमिनिक सिबले (Dominic Sibley) को स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मदद के लिए वो टिप्स भेजे जो टीम इंडिया के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उन्हें भेजे थे।

Also Read:

साल 2017 में द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गए ईमेल को ट्विटर पर पोस्ट कर पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वो इसे सिबले और क्राउली को दें। बता दें कि दोनों ही सलामी बल्लेबाज श्रीलंका दौरे पर बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन खेलने में जूझ रहे हैं जो कि दो मैचों की सीरीज की तीन पारियों में क्राउली और सिबले के विकेट ले चुके हैं।

हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सलामी बल्लेबाज सिबले और क्राउली को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना है।

द्रविड़ द्वारा भेजे गये ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिये और सिबले और काउली को दे दीजिये। अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिए वे मुझे फोन कर सकते हैं।’’

इससे पहले किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘क्राउली और सिबले को वो ईमेल देखना चाहिए जो मुझे द्रविड़ ने स्पिन खेलने के बारे में भेजा था। इससे मेरा खेल ही बदल गया था। ’’

भारत के दौरे पर इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद भारत के लिए रवाना होगी। सभी खिलाड़ी 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचेंगे, जहां उन्हें अनिवार्य क्वारेंटीन में रहना होगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 3:26 PM IST