Top Recommended Stories

IPL 2021, MI vs KKR: मुश्किल में KKR के कप्तान Eoin Morgan, जीत के बाद भरेंगे 24 लाख रुपये जुर्माना

IPL 2021, MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद कप्तान मोर्गन की खुशी कुछ हद तक फीकी पड़ गई.

Updated: September 24, 2021 8:38 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2021, MI vs KKR: मुश्किल में KKR के कप्तान Eoin Morgan, जीत के बाद भरेंगे 24 लाख रुपये जुर्माना
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन. (PC- IPL)

Indian Premier League 2021, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल-2021 के 34वें मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ केकेआर ने अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बना ली है. एक ओर केकेआर ने मैच जीता, तो दूसरी तरफ उसके कप्तान इयोन मोर्गन मुश्किल (Eoin Morgan) में पड़ गए. मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही टीम के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माने के तौर पर भरना होगा.

Also Read:

आईपीएल ने जारी बयान में कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन पर अबु धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है.”

बयान के अनुसार, “आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम दूसरी बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए मॉर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.”

वेंकटेश अय्यर (53) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 74) के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह आईपीएल-2021 के दूसरे सत्र में केकेआर की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई की यह लगातार दूसरी हार रही.

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 बनाकर मैच जीत लिया. अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 24, 2021 8:37 AM IST

Updated Date: September 24, 2021 8:38 AM IST