
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) शून्य पर आउट हुए. उनकी टीम मैच में 155 रन का छोटा लक्ष्य ही दिल्ली कैपिटल्स के सामने रख पाई. जिसके चलते उन्हें सात विकेट से करारी शिकास्त का सामना करना पड़ा. मैच के बाद इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि बड़े नामों को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.
इस हार के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने पास सात मैच के बाद बाद सिर्फ दो जीत और पांच हार हो गई हैं. यहां से टीम के लिए प्लेऑफ का सफर धीरे-धीरे मुश्किल होता जा रहा है.
मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, “यह निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है. हमने बैटिंग में धीमी शुरुआत की और बोलिंग भी बहुत साधारण रही. कुल मिलाकर यह टीम का निराशाजनक प्रदर्शन था. अगर हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो बड़े नामो को अच्छा करना होगा.”
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आगे कहा, कहा, “किसी भी मैच में हमारी बोलिंग और बैटिंग एक साथ नहीं चली है. मावी ने पिछले मैच में लगातार चार ओवर किए थे, लेकिन इस मैच में जो हुआ, वह आप जानते ही हैं. पैट कमिंस पिछले साल हमारे लिए नई गेंद के गेंदबाज थे लेकिन इस बार वह हमारे डेथ गेंदबाज हैं. हालांकि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है और लड़के अपनी गलतियों से सीखना चाह रहे हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें