Top Recommended Stories

फैंस की मांग- विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे BCCI

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने उतरेंगे।

Updated: February 28, 2022 5:24 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

फैंस की मांग- विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे BCCI
विराट कोहली (IANS)

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट करियर में एक और ‘शतक’ लगाएंगे। चार मार्च से शुरू होने वाला ये मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा। ऐसे में उनके फैंस चाहते हैं कि बीसीसीआई (BCCI) इस मुकाबले के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने कि अनुमति दे।

Also Read:

दरअसल भारत समेत दुनियाभर में फैले कोविड-19 वायरस की वजह से लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय मैच सख्त बायो बबल के अंदर बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेले जा रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच हो रही मौजूदा सीरीज भी इन्हीं नियमों के तहत आयोजित की जा रही है। यानि कि आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को इजाजत नहीं दी जाएगी।

हालांकि भारतीय फैंस अपने चहेते खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को अपने करियर की इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करते देखना चाहते हैं। कोहली के प्रशंसकों ने ट्विटर पर #AllowCrowdFor100thTestOfKohli ट्रेंड कर बीसीसीआई के सामने अपनी मांग रखी।

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में उतरते ही विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें क्रिकेटर बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंदर सहवाग (103) ने ये कीर्तिमान बनाया है।

कोहली ने साल 2011 से 2022 तक खेले कुल 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की शानदार औसत से कुल 7962 रन बनाए हैं, जसमें 27 शतक शामिल हैं। फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट के मौके पर शतक बनाकर 2019 के बाद से पड़ा शतकों का सूखा खत्म करेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 5:22 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 5:24 PM IST