Top Recommended Stories

IND vs AUS: पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad ने Rishabh Pant की विकेटकीपिंग पर उठाए सवाल, बोले- वो केवल कूद रहे हैं

Rishabh Pant ने मैच के पहले दिन विल वुकोवास्‍की के दो कैच टपकाए

Published: January 8, 2021 6:47 AM IST

By Sandeep Gupta | Edited by Sandeep Gupta

Rishabh Pant Twitter
Rishabh Pant @ Twitter

सिडनी टेस्‍ट के पहले ही दिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की विकेकीपिंग की पोल खुल गई. उन्‍होंने विल वुकोवास्‍की के दो कैच टपकाए, जिसके चलते वो अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. पूर्व मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने पंत की विकेकीपिंग पर निशाना साधा.

Also Read:

मोहम्‍मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने पुकोवास्‍की को आउट करने के मौके बनाए लेकिन रिषभ पंत (Rishabh Pant) के लचर प्रदर्शन के चलते भारत ने यह दोनों मौके गंवा दिए.

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा है कि पंत को अपनी फिटनेस के साथ-साथ विकेटकीपिंग के कौशल पर भी काम करने की जरूरत है. “सबसे पहले, उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, न कि केवल अपनी सामान्य फिटनेस पर बल्कि विकेटकीपिंग के लिए विशेष फिटनेस पर भी. गेंदों को पकड़ने के लिए विकेटकीपर दोनों तरफ मूवमेंट करना पड़ता है.”

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने आगे कहा, “रिषभ पंत (Rishabh Pant) केवल कूद रहे हैं. यदि आप फिट हैं, तो आप दोनों तरफ मूव करेंगे. यदि आप फिट नहीं हैं, तो आप सिर्फ एक तरफ ही मूव करेंगे. उन्होंने पिछली बार ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.”

“उन्हें वापस अपनी बुनियादी चीजों में सुधार करना होगा. उन्हें विकेटकीपिंग, रिएक्शन टाइम, पूवार्नुमान और गेंद को अंत तक देखने के कौशल में सुधार करना है.”

बता दें कि इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भी पंत (Rishabh Pant) की खराब विकेटकीपिंग की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग पर बहुत काम करने की जरूरत है.

पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं और पोंटिंग इस टीम के कोच हैं. पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से उन्होंने दुनिया में किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं. इससे लगता है कि उन्हें अपनी विकेटकीपिंग पर काम करने की जरूरत है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.