Top Recommended Stories

पूर्व पाक कप्तान ने कहा- सच बोलने वाले को पागल समझा जाता है

पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान ने साल 2009 में पाक टीम के कप्तान का पद छोड़ने का असली कारण बताया।

Published: May 25, 2020 6:36 PM IST

By IANS | Edited by Gunjan Tripathi

पूर्व पाक कप्तान ने कहा- सच बोलने वाले को पागल समझा जाता है
यूनिस खान (Getty images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने अपने साथियों के बुरे व्यवहार के बारे में बताया है और यहां तक कह दिया है कि अपनी कप्तानी के समय सच बोलने के कारण उन्हें पागल समझा जाता था।

Also Read:

यूनिस को पाकिस्तान इतिहास के लाजवाब बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है। टेस्ट में वो देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बताया कि जब वो कुछ खिलाड़ियों से ये कहते थे कि वह देश के लिए सौ फीसदी नहीं दे रहे हैं तो वह उन्हें पसंद नहीं करते थे।

गल्फ न्यूज ने यूनिस के हवाले से लिखा है, “आप अपने जीवन में कई बार ऐसी स्थिति में आते हो जहां अगर आप सच बोलते हो तो आपको पागल समझा जाता है। मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने खिलाड़ियों के एक ग्रुप से यह कह दिया था कि आप मैदान पर देश के लिए ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हो।”

उन्होंने कहा, “उन खिलाड़ियों को हालांकि बाद में पछतावा हुआ और हम फिर लंबे समय तक देश के लिए एक साथ खेले। मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। यह मैंने अपने पिता से सीखा है कि हमेशा सच बोलो।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 25, 2020 6:36 PM IST