
French Open 2021: बारबोरा क्रेसीकोवा ने हासिल की दोहरा सफलता; सिंगल्स के बाद कैटरिना सिनियाकोवा के साथ मिलकर डबल्स खिताब जीता
चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेसीकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा ने पोलैंड की इगा स्विएतेक और अमेरिका की बैथनी मैटेक सेंडस की जोड़ी को 6-4 6-2 से हराकर खिताब जीता।

शनिवार को महिला एकल खिताब जीतने के एक दिन बाद चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा (Barbora Krejcikova) ने रविवार को दोहरी सफलता हासिल करते हुए हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा (Katerina Siniakova) के साथ मिलकर युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया।
Also Read:
- विराट के कमरे घुसा अनजान शख्स, होटल रूम का वीडियो बना किया विराट के निजी जीवन में हस्तक्षेप, खिलाड़ी ने जताई आपत्ति | Watch Video
- जैक क्रॉली की जगह हैरी ब्रुक को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जाना चाहिए: एलेस्टेयर कुक
- शरत कमल को दोहरी सफलता; श्रीजा के साथ मिश्रित युगल में जीता स्वर्ण, टेबल टेनिस के पुरूष एकल फाइनल में पहुंचे
दूसरी सीड चेक गणराज्य की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में 14वीं सीड पोलैंड की इगा स्विएतेक (Iga Swiatek) और अमेरिका की बैथनी मैटेक सेंडस (Bethanie Mattek-Sands) की जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4 6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
महिला युगल की बात की जाए तो बारबोरा और कैटरीना का एक साथ ये तीसरा खिताब है। 2018 में इन्होंने यहां अपना पहला युगल खिताब जीता था और इसके बाद अगले ही महीने विंबलडन की भी चैंपियन बनीं थी।
बारबोरा का अब तक का ये सातवां खिताब है। वो मौजूदा दौर में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक सीजन में एकल, युगल और मिश्रित वर्ग में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। उनसे पहले फ्रांस की मैरी पियसे ने 2000 में एक सीजन में दो खिताब जीते थे।
बारबोरा ने शनिवार को रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा को हराकर महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था। बारबोरा इतिहास में मात्र सातवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने रोलां गैरों में एकल और युगल खिताब जीते हैं।
उनसे पहले पिछली बार 2016 में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विंबलडन में महिला एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही बारबोरा सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी।
बारबोरा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं कैटरिना की शुक्रगुजार हूं जो यहां मेरे साथ थीं। कल के मुकाबले की तुलना में आज चीजें ज्यादा आसान थी। मुझे खुशी है कि हमारे नाम पर एक और खिताब जुड़ गया है। हम आगे विंबलडन और ओलंपिक में इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए उत्साहित हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि हमारा भविष्य उज्वल रहे।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें